चाय की होटल पर बर्तन धोने वाले योगेंद्र लंदन में करेंगे देश का नाम रोशन, Youtube ने बतौर गेस्ट इन्वाइट किया।

चाय की होटल पर बर्तन धोने वाले योगेंद्र लंदन में करेंगे देश का नाम रोशन, Youtube ने बतौर गेस्ट इन्वाइट किया।

Google द्वारा लंदन में आयोजित होने वाली गूगल प्रोडक्ट एक्सपर्ट समिट 2023 में राजस्थान के अलवर जिले का एक युवा youtuber न सिर्फ़ इंडिया का बल्कि राजस्थान का नाम भी विदेश की धरती पर ऊंचा किया हैं। 19 अक्टूबर 2023 तक होने वाली इस ईवेंट में 60 से अधिक देश हिस्सा ले रहे हैं. इसमें राजस्थान के अलवर के रहने वाले योगेंद्र सैनी भारत का नेतृत्व करेंगे. योगेंद्र सैनी Youtube के पहले ऑफिशियल वीडियो कंट्रीब्यूटर हैं जिन्हें इस इवेंट में हिस्सा लेने का सुनहरा मौका मिला

इस इवेंट में इंटरनेट की दुनिया से जुड़ी भविष्य में संभावना, परिवर्तन और AI जैसे मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा. अलवर जिले के युवा यूट्यूबर योगेंद्र सैनी आज किसी जान पहचान के मोहताज नहीं है. Social media पर योगेंद्र सैनी “TecnicalYogi” के नाम से प्रसिद्ध है और इनके 20 लाख से भी अधिक सब्सक्राइबर है।

सन 2016 में Social Media में आएं
किसी की सलाह पर दिसंबर 2016 में योगेंद्र सैनी ने यूट्यूब पर‘Tecnical Yogi’नाम से चैनल बनाया और इलेक्ट्रोनिक आईटम पर वीडियो बनाने शुरू किए. जिससे जुलाई 2017 में पहली बार आठ हजार रुपए यूटयूब से मिले जिससे और ज्यादा मोटिवेशन मिला। इसके बाद 10 रुपए का चार्ट पेपर लाकर दीवार पर लगाया तो कभी दूसरों के यहां जाकर वीडियो बनाएं. एक बार योगेंद्र सैनी के वीडियो पर यू-ट्यूब की ओर से कॉपीराइट क्लेम आया तो सैनी ने इसके बारे में कई लोगों से पूछा और कई वीडियो सर्च किए परंतु कहीं से भी उन्हें सही जवाब नहीं मिला तो फिर Youtube की ऑफिशियल Policy पढ़ी और इसके बारे में ही वीडियो बनाने का आइडिया आया और लोगों के लिए इस तरह के यूटयूब टेक्निक वीडियो बनाना शुरु किया और लोगों को youtube सीखाना शुरू कर दिया.

योगेंद्र सैनी “Tecnical Yogi”

योगेंद्र सैनी को वर्ष 2018 में youtube की तरफ से Silver Ply अवॉर्ड मिला वहीं साल 2020 में Gold Ply अवॉर्ड से योगेंद्र सैनी को सम्मानित किया गया. इसके अलावा भी कई और अवार्ड्स मिल चुके है. योगेंद्र सैनी को जनवरी 2021 में बेस्ट प्रोडेक्ट एक्सपर्ट औऱ Youtube वीडियो कंट्रीब्यूटर के रुप में Youtube की तरफ से चुना गया

योगेंद्र सैनी के पिताजी का देहांत जब वो छोटे थे तभी हो गया था और घर की सारी जिम्मेदारी योगेंद्र के कंधों पर आ गई. कभी कभी घर में खाने के लिए भी रूपए नहीं थे. लेकिन योगेंद्र सैनी ने हार नहीं मानी. योगेंद्र ने चाय की होटल पर बर्तन धोने का काम किया. और तो और साथ में अखबार बांटने का काम शुरू कर दिया. ये सब भी आसान नहीं था योगेंद्र सैनी 20 किलोमीटर रोज साइकिल से अखबार बांटने का काम किया . इसमें भीं बहुत कम रूपए मिला करते थे तो योगेंद्र सैनी ने तेल मिल में काम करना किया और फिर मील में काम करने के साथ में पढ़ाई भी शुरु की. और आज वो किसी भी तारीफ़ के मोहताज नहीं है।

 

पेन कार्ड किस काम आता है?, इसका उपयोग कहा कहा किया जाता है? What is the use of PAN card?

मार्केट में हाहाकार मचाने आ गई Mahindra Bolero Neo Plus, सभी कंपनियों के होश उड़े!

भारत की सबसे अमीर अरबपति महिलाएं, Forbes India ने जारी की सूची कई बड़े नाम शामिल!

Leave a Comment