321cc वाली Yamaha YZF-R3 और MT-03 स्पोर्ट्स बाइक दिसंबर में होगी लॉन्च, अनुमानित प्राइस ₹300000

321cc वाली Yamaha YZF-R3 और MT-03 स्पोर्ट्स बाइक दिसंबर में होगी लॉन्च, अनुमानित प्राइस ₹300000

 

जापान की दु पहिया निर्माता कंपनी Yamaha 15 दिसंबर 2023 को भारत में ‘Yamaha YZF-R3’ और ‘Yamaha MT-03’ स्पोर्ट्स मोटर बाइक लॉन्च करेगी। यामाहा कंपनी ने अपनी ऑफिशियल कंपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इसके बारे में जानकारी शेयर की है।

Yamaha कंपनी ने सबसे पहले इन दोनों अपकमिंग स्पोर्टस बाइक को मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में प्रदर्शन किया और उसके बाद दो माह पहले ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (BRC) भी प्रदर्शन किया था।

Yamaha MT-03

Yamaha R3 और MT-03 का डिजाइन :- Yamaha R3 एक फुली फेयर्ड बाईक है, जिसका डिजाइन यामाहा कंपनी की सुपर स्पोर्ट्स बाइक R7 और R1 की तरह ही है। दूसरी तरफ़ MT-03 इसका नेकेड वेरिएंट है, जिसमें ज्यादा अपराइट राइडिंग पॉजिशन देखने को मिलती है।

321सीसी का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड कूल्ड इंजन

Yamaha R3 और MT-03 के इंजन और स्पेसिफिकेशन:- Yamaha ने R3 और MT-03 में 321सीसी का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है, जो 42bhp की पावर और 29.5nm का तगड़ा पीक टॉर्क जनरेट करता है।

इन बाईक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया है और इसमें स्लिपर क्लच का बेहतरीन फिचर्स भी मिलेगा । दोनों बाईक में 14-लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलेगा।

Yamaha R3 और MT-03 के सस्पेंशन और ब्रेकिंग:-

ऑल-एलईडी लाइटिंग

यामाहा के इन दोनों मॉडलों में ऑल-एलईडी लाइटिंग, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कुछ तरह के कॉस्मेटिक चेंजेस किए गए हैं। इन बाईक में कंफर्ट और मस्त राइडिंग के लिए में यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और पीछे की ओर एक मोनो-शॉक सस्पेंशन यूनिट दी गई है। ब्रेकिंग के लिए इन स्पोर्ट्स बाइकों में डुअल चैनल ABS के साथ साथ दोनों व्हील पर दमदार डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं।

कंफर्ट और मस्त राइडिंग के लिए में यूएसडी फ्रंट फोर्क्स

Yamaha R3 और MT-03 के अनुमानित कीमत:-
R3 अपने नेकेड वर्जन MT-03 की अपेक्षा में थोड़ा भारी है। इसका वजन 169 किलोग्राम है। इन दोनों बाइकों को 3 लाख रुपए के एक्स-शोरूम कीमत पर मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।

मार्केट में लॉन्च होने पर R3 भारतीय बाज़ार में कावासाकी निंजा 300 और KTM RC 390 को जोरदार टक्कर देगी। दूसरी तरफ़, MT-03 का सीधा मुकाबला KTM Duke 390 और अभी हाल ही में लॉन्च हुई Apache RTR 310 से होगा।

 

ये हैं दुनियां कि सबसे सस्ती Electric कार, 30 मिनट चार्ज पर 416km की धाकड़ रेंज।

₹42000 का धाकड़ फिचर्स वाला 5G स्मॉर्ट फोन मात्र ₹28000 मे, शानदार कैमरा और दमदार प्रोसेसर वाला Vivo V23 Pro 5G.

Hero मोटोकॉर्प ने लॉन्च किया भारत का सबसे सस्ता इलैक्ट्रिक स्कूटर Hero Electric Duet E, क़ीमत मात्र ₹50,000.

Vivo ने लॉन्च किया आज तक के सबसे तगड़े प्रोसेसर और फिचर्स वाला धाकड़ स्मॉर्ट फोन! Vivo X100 सीरिज लॉन्च की।

रिलायंस जियो ने किया धमाका मात्र ₹2499 में लाया शानदार 4G फ़ोन!

Leave a Comment