Yamaha Aerox 155 मोटो जीपी एडिशन शानदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च। मात्र 1.48 लाख मे ले आएं घर पर।

Yamaha Aerox 155 मोटो जीपी एडिशन शानदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च। मात्र 1.48 लाख मे ले आएं घर पर।

Yamaha Moter ने शुक्रवार(6/10/2023) को इंडिया में Aerox 155 मॉन्स्टर एनर्जी का Moto GP एडिशन लॉन्च किया हैं। यामाहा कंपनी ने इस मैक्सी स्कूटर में नई स्पेशल Class D हेडलाइट दी है, जो नाइट में सेफ ड्राइविंग के लिए विजिबिलिटी को बढ़ाती है।
यह मैक्सी स्पोर्ट्स स्कूटर(Aerox 155) इंडिया में अपने फीचर में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) देने वाला पहला मैक्सी स्कूटर है। इसके अलावा स्कूटर में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किए गए हैं।
इस नई शानदार एरोक्स 155 मॉन्स्टर एनर्जी मैक्सी एडिशन की X- Showroom कीमत यामाहा ने 1.48 लाख रुपए रखी है। इस मैक्सी स्कूटर की कंपनी ने बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक इसे यामाहा इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट और यामाहा डीलरशिप के पास जाकर बुकिंग कर सकते हैं।

Yamaha Aerox 155 मोटो जीपी एडिशन

1.2023 Yamaha Aerox 155 Performance: 2023 यामाहा Aerox 155 मैक्सी स्कूटर में रेगुलर वैरिएंट की जगह 155cc का सिंगल-सिलेंडर,फ्यूल इंजेक्टेड,लिक्विड-कूल्ड, Engine दिया है, जो 8000RPM पर 14.79 BHP की पावर और 6500RPM पर 13.9NM का पीक टार्क जनरेट कर सकता है।
इस Engine को बीएस6 FES-2 नॉर्म्स के मुताबिक ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स सिस्टम से अपग्रेड किया गया है। इससे यह मैक्सी स्कूटर अब यह E20 फ्यूल पर भी भागेगी।

2.2023 Yamaha Aerox 155 डिजाइन और फंक्सनैलिटी: इस एरॉक्स 155 एडिशन में LED हैडलाइट विथ LED पोजिशन लाइट मे एक LED टेल लाइट मे और एक शानदार क्म्फार्टेबल टु लेवल सीट दी गई है इसके अलावा इसमें फंट पॉकेट विथ पॉवर सॉकेट दिया गया है। अब बात करे इस मैक्सी स्कूटर की तो इसमे फंक्सनैलिटी के तौर पर 24.5 लीटर अंडर सीट स्टोरेज,मल्टी-फंक्शन की स्विच और एक्सटर्नल फ्यूल लिड को दिया गया है।

3.Yamaha Aerox 155 2023 के फीचर्स:
इस शानदार Aerox 155 मॉन्स्टर एनर्जी Moto GP एडिशन के फीचर्स की बात करे तो इसमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम,लॉर्ज अलॉय व्हील 14,
द्विन स्प्रिंग- लोडेड शॉक एब्जॉर्बर,फोन बैटरी स्टेटस,ऐप कनेक्टिविटी स्टेटस,
साइड स्टैंड इंजन Cut-Off Switch,कॉल अलर्ट और SMS एंड ईमेल अलर्ट की सुविधा के साथ लांच किया गया .

 

Hero लाया सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाईक, बैटरी चार्ज करने का झंझट खत्म, सिंगल चार्ज मैं 240Km रेंज

दुश्मनो का होश उड़ाने: Indian Air Force को मिला ट्विन सीटर Tejas एयरक्राफ्ट!

मालामाल होने के लिए हो जाओ तैयार: एक साथ तीन कंपनियों के IPO आ रहे हैं। Indo Farm Equipment ,Vibhor Steel Limited, Sarsawti Depo Limited.

Leave a Comment