मार्केट में लॉन्च हुईं 160kmph टॉप स्पीड Electric बाईक, सिर्फ़ 4 सेकेंड में पकड़ती है 100kmph की स्पीड।

मार्केट में लॉन्च हुईं 160kmph टॉप स्पीड Electric बाईक, सिर्फ़ 4 सेकेंड में पकड़ती है 100kmph की स्पीड।

 

चाइना कि ई-स्कूटर निर्माता कंपनी Yadea ने 2023 Milan ऑटो शो EICMA में Yadea Kemper Electric बाईक को लॉन्च किया है। इस शानदार नई Yadea Electric बाईक 160kmph की टॉप स्पीड और हाई-स्पीड चार्जिंग सहित कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। आईए यहां हम आपको Yadea Electric के बारे में थोड़ा विस्तार से बताते हैं।

Yadea Kemper Electric

Yadea Kemper Electric की कीमत:-

इस शानदार बाईक के कीमत की बात करे तो Yadea Kemper की प्राइस और मार्केट मे लॉन्च करने के बारे में हाल फिलहाल कोई जानकारी उपल्ब्ध नहीं है। परन्तु उम्मीद है कि कंपनी बहुत जल्द ही इस शानदार Electric बाईक को मार्केट में लॉन्च कर सकती है।

इस शानदार Electric बाइक की टॉप स्पीड 160kmpH

 

Yadea Kemper Electric की पावर क्षमता:-

इस शानदार Electric बाईक Yadea Kemper में सेंट्रली माउंटेड 23kW की दमदार मोटर दी गई है जो 40kW की अधिकतम पावर जनरेट करती है। इसमें 6.4kWh कैपेसिटी वाली धाकड़ 320V 20Ah LiFePO4 वालीं बैटरी लगाई गई है। इस शानदार Electric बाइक की टॉप स्पीड 160kmpH है।

वहीं कंपनी का दावा है कि यह बाइक 4.9 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की टॉप स्पीड पकड़ लेती है। इस Electric बाइक में Bosch ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल और ब्रेम्बो ब्रेक लगाया गया हैं। इसमें KYB सस्पेंशन को जोड़ा गया है। इसे यूरोप में L3e-A2 बाईक की उपाधि प्राप्त है। इस शानदार बाइक में 7 inch की TFT कलर डिस्प्ले स्क्रीन लगाई गई है। वहीं इसमें बिल्ट-इन 1080P डैश कैम लगाया गया है जो कि राइडर को आवश्यक फुटेज को मेमोरी कार्ड में स्टोर करने की बढ़िया सुविधा देता है।

Yadea Kemper Electric बाईक मात्र 10 मिनट का फास्ट चार्जिंग चार्ज

Yadea Kemper के बेहतरीन फीचर्स:-

Yadea Kemper Electric बाईक में गैसोलीन वर्जन के मुकाबले कई गुणा सुधार हुआ है। यह शानदार बाईक कंफर्ट और एक्सेलेरेशन के साथ साथ मेंटेनेंस में बढ़िया सुधार प्रदान करती है। यह बाईक वातावरण और पर्यावरण पर कम प्रभाव डालती है। नई शानदार Electric बाईक की सबसे बड़ी खास बात इसकी फ़ास्ट चार्जिंग है। Yadea Kemper Electric बाईक मात्र 10 मिनट का फास्ट चार्जिंग चार्ज का विकल्प प्रदान करती है, जो फ़ास्ट चार्जिंग स्पीड के मामले में टॉप मॉडल बाईक की गिनती में आती है। सिर्फ़ 10 मिनट की फास्ट चार्जिंग से ये Electric बाईक अपनी बैटरी को 80 फ़ीसदी तक चार्ज कर लेती है।

 

ये हैं दुनियां कि सबसे सस्ती Electric कार, 30 मिनट चार्ज पर 416km की धाकड़ रेंज।

₹42000 का धाकड़ फिचर्स वाला 5G स्मॉर्ट फोन मात्र ₹28000 मे, शानदार कैमरा और दमदार प्रोसेसर वाला Vivo V23 Pro 5G.

Hero मोटोकॉर्प ने लॉन्च किया भारत का सबसे सस्ता इलैक्ट्रिक स्कूटर Hero Electric Duet E, क़ीमत मात्र ₹50,000.

Vivo ने लॉन्च किया आज तक के सबसे तगड़े प्रोसेसर और फिचर्स वाला धाकड़ स्मॉर्ट फोन! Vivo X100 सीरिज लॉन्च की।

रिलायंस जियो ने किया धमाका मात्र ₹2499 में लाया शानदार 4G फ़ोन!

 

Leave a Comment