Xiaomi कि पहली इलैक्ट्रिक कार SU7 आई बाहर, इसके टॉप वेरिएंट ऑल इलैक्ट्रिक सेडान की स्पीड 265kmph की

Xiaomi कि पहली इलैक्ट्रिक कार SU7 आई बाहर, इसके टॉप वेरिएंट ऑल इलैक्ट्रिक सेडान की स्पीड 265kmph की

 

चीन की टेक कंपनी Xiaomi ने अपनी पहली Electric कार SU7 को प्रदर्शित कर दी है। Xiaomi कंपनी ने चीन के मिनिस्ट्री ऑफ इंडस्ट्री एंड इनफोर्मेशन टेक्नोलॉजी फाइलिंग में इस Electric कार की जानकारी शेयर की हैं।

इस ऑल-इलेक्ट्रिक सेडान का निर्माण बीजिंग ऑटोमोटिव इंडस्ट्री होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BAIC) में किया जायेगा, लेकिन इसे MI की ब्रांडिंग मिलेगी।

Xiaomi ने अपनी पहली Electric कार SU7

ये शानदार Electric कार तीन वैरिएंट – SU7, SU7 PRO और SU7 MEX में आएगी। पुरे वैश्विक बाजार में इसका सीधा मुकाबला BMW i4, BYD सील और Tesla मॉडल जैसी 3 तगड़ी कारों से होगा।

Xiaomi SU7 : एक्सटीरियर डिजाइन:

Xiaomi SU7 का आगे का फ्रंट डिजाईन नई मैकलेरेंस से इंस्पायर्ड है। हेडलाइट्स भी मैकलेरेंस 750S के पतले एडिशन की तरह ही शानदार दिखती हैं। EV सेडान के रियर में स्लिम रैप अराउंड टेल-लाइट्स लगाई गई हैं और दोनों को जोड़ने वाली एक लाइट बार भी दी गई है।

Xiaomi SU7 इंटीरियर

इसके हायर वैरिएंट मॉडल में एक्टिव रियर विंग दिया जा सकता है। SU7 में 245/45 R19 और 245/40 R20 टायर विकल्प के साथ 19 और 20 inch अलॉय व्हील का विकल्प मिलेंगे।

Xiaomi SU7 : परफॉर्मेंस और बैटरी

Xiaomi SU7 को दो पावरट्रेन विकल्प के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें एक 220 KW मोटर वाला रियर-व्हील ड्राइव एडिशनभी देखने को मिलेगा। Xiaomi कंपनी का दावा है कि इसकी अधिकतम पावर 295 bhp की होगी और ये 210 kmph की टॉप स्पीड हासिल कर सकती है।

Xiaomi SU7 एक्सटीरियर डिजाइन

इसके दूसरे विकल्प में ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ साथ 495 KW वाला डुअल-मोटर सेटअप देखने को मिलेगा। इसकी अधिकतम पावर 664bhp और टॉप स्पीड 265 kmph हासिल कर सकती है।

Xiaomi SU7 के साथ दो दमदार बैटरी पैक का विकल्प मिलेगा। इसमें एंट्री-लेवल मॉडल के लिए BYD की ओर से एक लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी और इसके टॉप मॉडल में एक बड़ा CATL बैटरी पैक देखने को मिलेगा। हालांकि, Xiaomi कंपनी ने इसकी बैटरी कैपेसिटी और रेंज का अधिकारिक खुलासा अभी नहीं किया है।

ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ साथ 495 KW वाला डुअल-मोटर सेटअप

Xiaomi SU7 : इंटीरियर और दमदार फीचर्स

Xiaomi SU7 के इंटीरियर का भी खुलासा अभी नहीं किया गया है। इसमें दो शानदार थीम इंटीरियर मिलने की बढ़िया उम्मीद है। वहीं, इसके डेशबोर्ड पर लाजवाब टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ड्राइवर डिस्प्ले के लिए एक शानदार कनेक्टेड स्क्रीन भी दी जा सकती है।

यह Electric कार Xiaomi के हाइपर OS से पुरी तरह से लैस होगी, जो एक इन-हाउस पुर्ण विकसित ऑपरेशन सिस्टम पर काम करेगा, जो आपके स्मार्टफोन और कार दोनों मे पावर दे सकता है। इस शानदार कार का बहुत बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन इस वर्ष के अंत में शुरू होने वाला है, इस कार की डिलीवरी फरवरी 2024 से शुरू होने की बहुत ज्यादा उम्मीद है।

यह Electric कार Xiaomi के हाइपर OS से पुरी तरह से लैस होगी

2025 में Xiaomi की इलेक्ट्रिक SUV आएगी
Xiaomi कंपनी के प्रॉजेक्ट में 4 और मॉडल हैं, इनमें साल 2025 में लॉन्च होने वाली एक दमदार SUV भी शामिल है। Xiaomi ने वर्ष 2022 में अपने EV डिवीजन, Xiaomi ऑटोमोबाइल में ₹3,700 करोड़ से भी ज्यादा का निवेश करने की घोषणा की थी।

 

Honda की इस धाकड़ बाइक के आगे फीकी पड़ रही है रॉयल एनफील्ड की बुलेट, क्या आपने देखी Honda CB350 DLX.

ये हैं दुनियां कि सबसे सस्ती Electric कार, 30 मिनट चार्ज पर 416km की धाकड़ रेंज।

₹42000 का धाकड़ फिचर्स वाला 5G स्मॉर्ट फोन मात्र ₹28000 मे, शानदार कैमरा और दमदार प्रोसेसर वाला Vivo V23 Pro 5G.

Hero मोटोकॉर्प ने लॉन्च किया भारत का सबसे सस्ता इलैक्ट्रिक स्कूटर Hero Electric Duet E, क़ीमत मात्र ₹50,000.

Vivo ने लॉन्च किया आज तक के सबसे तगड़े प्रोसेसर और फिचर्स वाला धाकड़ स्मॉर्ट फोन! Vivo X100 सीरिज लॉन्च की।

Leave a Comment