ये गलतियां मत करना, आप पेसो का पहाड़ लगा दोगे।

आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपैया! अपनी कमाई से अधिक खर्च नहीं करे।

हमेशा बचत पर ध्यान दें और पैसा जोड़े।

नौकरी वाले लोग अपनी सैलरी का 25% रकम ला कर निवेश अवश्य करें।

एक अनुशासित निवेशक बनकर अपने पेसो को इकट्ठा करे।

जरूरत के मुताबिक ही अपनी लाइफस्टाइल पर खर्च करें। किसी की देखा देखी नही करे।

EMI पर कोइ चीज़ नहीं खरीदे, जिससे आप पर कर्ज़ नहीं बढ़ेगा।

हमेशा एक इनकम पर निर्भर नहीं रहें। अलग से कोइ एक्स्ट्रा कार्य भी करे।

मार्केट के बदलाव के साथ अपनी कमाई को भी बढ़ाए और नया काम सीखें।