Mohammad Rizwan ने कहा Warld Cup मे भारत पाकिस्तान मुक़ाबला सबसे रोमांचक। भारत को बताया ट्रॉफी का प्रबल दावेदार।

Mohammad Rizwan ने कहा Warld Cup मे भारत पाकिस्तान मुक़ाबला सबसे रोमांचक। भारत को बताया ट्रॉफी का प्रबल दावेदार।

विश्व क्रिकेट जगत एक और रोमांचक मुकाबले के लिए तैयार है क्योंकि इंडिया टीम Warld Cup 2023 केअपने तीसरे मैच में पाकिस्तान से भिड़ने वाली है। 14 अक्टूबर रविवार को होने वाला यह हाई-वोल्टेज मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच ईस Warld Cup 2023 का सबसे बडा मौकाबला होगा जिसका दोनों देश के क्रिकेट प्रेमी इंतजार कर रहे थे। इसी बीच पाकिस्तान के आक्रमक विकेटकीपर-बल्लेबाज,Mohmmad Rizwan ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस महामुकाबले के लिए अपनी राय दी । Rijwan ने कहा कि यह मुक़ाबला दोनों टीमों के लिए दबाव भरा है । वही रिज़वान ने दोनों टीमों की क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि दोनों टीमों के पास अनुभवी और अव्वल दर्जे के खिलाड़ी हैं।

Rizwan ने कहा कि“इंडिया भी एक अच्छी टीम है, और हमारे पास भी एक ताकतवर टीम हैं। इंडिया की अपनी ताकत और कमजोरियां हैं, और हमारी भी हैं। यह एक दबाव वाला मैच है जिसे दुनिया देख रही है। जो भी दबाव संभालेगा वह मैच जीतेगा।
रिजवान के अनुसार वर्तमान में, पाकिस्तान भारत की परिस्थितियों के अनुकूल ढल रहा है, हाल ही में एशिया कप में पाकिस्तान टीम को इंडिया ने हराया हैं। जिसका रंग अभी तक भारतीय टीम पर चढ़ा है।
बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम 14 तारीख को Warld Cup का सबसे बड़ा मैच खेलने उतरेगी। भारत के खिलाफ महामुकाबले से पहले, पाकिस्तान ने अपना पहला मैच निदरलैंड और दुसरा मैच श्रीलंका के खिलाफ जीत लिया है जिसमें मौहम्मद रिज़वान ने शानदार शतक लगाया है। वही भारतीय टीम ने 5 बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराया हैं।

—————भारत पाकिस्तान मुक़ाबला

वही बात करे भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी वनडे मुकाबला 2019 Warld Cup का है। यह एक यादगार मैच था जिसमें Rohit sharma ने 113 गेंदों पर 140 रन की शानदार पारी खेली थी। पाकिस्तान की टीम 89 रन से लक्ष्य हासिल करने से चूक गई थी। खेर अब बारी Warld Cup के महामुकाबले के विजय टीम की है देखते हैं कोन बाज़ी मारता है।

 

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की इंडियन गवर्नमेंट और पंजाब के CM भगवत मान को धमकी: कहा वो भी हमास के इजराइल पर हमले से सबक ले! नहीं तो….

150 किलोमीटर की धाकड़ रेंज के साथ Bajaj ने पेश की इलैक्ट्रिक पल्सर बाइक, कम कीमत में आज ही लाए घर!

मार्केट में तहलका मचाने आ गई Maruti की नई Jimny कार , डेशिंग लुक और कम बजट में करेंगी महिन्द्रा Thar से मुकाबला!

Leave a Comment