शानदार सैफ्टी फिचर्स से लैस धाकड़ एसयूवी Volkswagen Taigun GT Edge लॉन्च, इसके बेहतरीन फिचर्स सबसे अलग।

शानदार सैफ्टी फिचर्स से लैस धाकड़ एसयूवी Volkswagen Taigun GT Edge लॉन्च, इसके बेहतरीन फिचर्स सबसे अलग।

 

Volkswagen कंपनी ने अपनी शानदार कार फॉक्सवैगन जीटी एज ट्रेल वैरिएंट डीलरशिप पर पहुचाना शुरु कर दिया है। फॉक्सवैगन कंपनी ने इसमें कई दमदार ओर तगड़े फीचर्स जोड़े हैं, जो इसमें पहले कहीं नहीं मिलते थे। यह बेहतरीन वैरिएंट 16.30 लाख रुपए की शुरुआती प्राइस पर मार्केट में उपलब्ध है।

Image Credit : Volkswagen

Volkswagen अपनी बढ़िया सुरक्षा के लिए पहचानी जाती है। फॉक्सवैगन कंपनी इंडिया ने पिछले माह भारत में शानदार कार टाइगुन एसयूवी का GT Edge ट्रेल एडिशन लॉन्च किया था। यह लाजवाब वैरिएंट ₹16.30 लाख की शुरुआती प्राइस पर इंडियन मार्केट में उपलब्ध है। अब, भारत में लॉन्च के बाद टाइगुन का यह लिमिटेड मॉडल पूरे भारतीय बाजार में डीलरशिप तक पहुंचना शुरू हो गया है। यह बेहतरीन मॉडल मात्र 1.5-लीटर TSI के दमदार इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। तो आइए आपकों विस्तार से इस बेहतरीन Volkswagen की टाइगुन GT Edge ट्रेल वैरिएंट की जानकारी बताते हैं।

 

Image Credit : Volkswagen

Volkswagen Taigun GT Edge ट्रेल का एक्सटीरियर:-

इस शानदार कार की बात करें तो इसके बाहर की ओर MQR SUV का ट्रेल वैरिएंट फंक्शनल रूफ रेल्स, आकर्षित ग्राफिक्स और डिकल्स के साथ ब्लैक आउट 17-inch अलॉय व्हील्स के साथ एक स्ट्रॉन्ग डिजाइन के साथ आती है। कलर विकल्प के रूप में यह बेहतरीन कार तीन एक्सटीरियर कलर विकल्प रिफ्लेक्स सिल्वर, कैंडी व्हाइट और कार्बन स्टील ग्रे में उपल्ब्ध हैं।

Image Credit : Volkswagen

Volkswagen Taigun GT Edge ट्रेल एडिशन का शानदार केबिन:-
टाइगुन SUV का GT Edge ट्रेल एडिशन केबिन के अंदर शानदार GT Edge ट्रेल मॉडल के प्रमुख आकर्षण में लाल सिलाई के साथ आने वाली काली सीट, सीटों पर शानदार ‘ट्रेल’ लोगो, रेड एंट्री एंबिएंट लाइट, पैडल लैंप और शानदार एल्यूमीनियम पैडल भी शामिल हैं। वहीं, इसके शानदार फीचर्स की बात कि जाए तो यह वैरिएंट एक बड़े 10.25- inch टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Android ऑटो और Apple कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक शानदार डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से पूर्ण लैस है।

Image Credit : Volkswagen

Volkswagen Taigun GT Edge ट्रेल एडिशन का इंजन पावरट्रेन:-

Volkswagen Taigun GT Edge एसयूवी का ट्रेल एडिशन के इंजन की पावरट्रेन की बात कि जाए तो Volkswagen Taigun GT ट्रेल मॉडल में मात्र 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल TSI का दमदार इंजन मिलता है, जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होता है। इस शानदार मोटर को 148bhp की पॉवर और 250Nm का शानदार पीक टॉर्क जेनरेट करने के लिए किया जाता है।

 

धमाकेदार पॉवर और फिचर्स के साथ आई न्यू Bajaj Pulsar NS 400, जानें अन्य फिचर्स.

तगड़े फीचर्स और बेहतरीन कैमरा के साथ iQOO 12 5G स्मार्टफोन लॉन्च, क़ीमत ₹52999.

अमीरी और गरीबी तय करती की हैं ये शानदार घड़ियां, हर अमीर चाहता है खरीदना। Most Popular Watch.

LIC लाई दुनियां का सबसे शानदार और आकर्षक पेंशन प्लान, जीवन उत्सव में मिलेगा जीवन भर गारंटीड रिटर्न।

Leave a Comment