अब मार्केट में भूचाल मचाने आ रही है न्यू Triumph डेटोना 660 स्पोर्ट टूरर बाईक, धाकड़ इंजन ओर स्टाइलिश डिजाईन लोगों को दीवाना बना देगी।

अब मार्केट में भूचाल मचाने आ रही है न्यू Triumph डेटोना 660 स्पोर्ट टूरर बाईक, धाकड़ इंजन ओर स्टाइलिश डिजाईन लोगों को दीवाना बना देगी।

 

Triumph मोटरसाइकिल कंपनी ने डेटोना 660 स्पोर्ट टूरर मोटरसाईकिल का टीजर जारी कर दिया है। कंपनी इंडिया सहित ग्लोबल मार्केट में इस शानदार बाइक को 9 जनवरी 2024 को लॉन्च करेगी। ये एक बेहतरीन मिडिलवेट स्पोर्टबाइक होगी।

Image Credit : google.com

प्रीमियम मोटरसाईकिल बनाने वाली ब्रिटिश कंपनी Triumph ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ऑफिशियल हैंडल पर इस शानदार बाइक की की जानकारी दी है। भारतीय समय अनुसार लॉन्चिंग इवेंट शाम 5:30 के क़रीब होगा।

इस शानदार बाइक को इंडिया में करीब ₹9.50 लाख (एक्स-शोरूम) प्राइस पर लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च होने पर इस शानदार बाइक डेटोना 660 का सीधा मुकाबला यामाहा R7, कावासाकी निंजा 650 और होंडा की CBR 650R जैसी अन्य दमदार स्पोर्ट्स बाइकों से होगा।

Image Credit : google.com

Triumph डेटोना 660 : दमदार परफॉर्मेंस:-
हालांकि Triumph कंपनी ने मोटरसाईकिल के स्पेसिफिकेशन बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है, लेकिन Triumph कंपनी की वेबसाइट पर 660 मोनीकर शो कर रहा है। इससे हम बड़ी उम्मीद कर सकते हैं कि इस बेहतरीन ऑल न्यू मॉडल में कंपनी की टाइगर स्पोर्ट 660 और ट्राइडेंट 660 में मिलने वाला दमदार इंजन दिया जा सकता है।

यदि 660CC Triumph इंजन की बात कि जाए तो यह एक तीन-सिलेंडर वाला, लिक्विड-कूल्ड यूनिट इंजन है, जो 81bhp की पॉवर और 64 Nm का शानदार पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस शानदार बाइक में 2 राइडिंग मोड- रेन और रोड के साथ साथ दोनों ओर क्विकशिफ्टर और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिए जाने की संभावना है।

Image Credit : google.com

Triumph डेटोना 660 : तगड़े फीचर्स:-
Triumph डेटोना 660 बाईक में शानदार ड्यूल LED हेडलाइट क्लस्टर, क्लिप-ऑन हैंडलबार और थोड़े पीछे की ओर सेट किए गए फुटपेग के साथ आएगी। वहीं इस बेहतरीन बाइक के लेटेस्ट मॉड्यूल में स्विचगियर, लीवर और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर कंपनी ट्राइडेंट और टाइगर स्पोर्ट के बराबर ही दिखते हैं।
इस शानदार बाइक में सस्पेंशन के लिए आगे की तरफ़ में नॉन-एडजस्टेबल अपसाइड USD डाउन फोर्क्स और पीछे की ओर में एक मोनोशॉक यूनिट देखने को मिलेगी, जबकि इसके दोनों व्हील पर दमदार डिस्क ब्रेक देखने को मिल सकते है।

 

LIC लाई दुनियां का सबसे शानदार और आकर्षक पेंशन प्लान, जीवन उत्सव में मिलेगा जीवन भर गारंटीड रिटर्न।

धमाकेदार पॉवर और फिचर्स के साथ आई न्यू Bajaj Pulsar NS 400, जानें अन्य फिचर्स.

तगड़े फीचर्स और बेहतरीन कैमरा के साथ iQOO 12 5G स्मार्टफोन लॉन्च, क़ीमत ₹52999.

अमीरी और गरीबी तय करती की हैं ये शानदार घड़ियां, हर अमीर चाहता है खरीदना। Most Popular Watch.

Leave a Comment