दुश्मनो का होश उड़ाने: Indian Air Force को मिला ट्विन सीटर Tejas एयरक्राफ्ट!

दुश्मनो का होश उड़ाने: Indian Air Force को मिला ट्विन सीटर Tejas एयरक्राफ्ट!

Indian Air Force को पहला ट्विन सीटर लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) TEJAS को स्वदेशी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने बुधवार को सुपुर्द किया। अभी यह सिर्फ़ ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। यह एयरक्राफ्ट वजन में हल्का और हर मौसम में उड़ान भरने में सक्षम और काबिल है। आई Air Force ने HAL को 18 ट्विन सीटर एयरक्राफ्ट का ऑर्डर दिया है। इनमें से 8 विमान 2024 तक दे दिए जाएंगे। बचे हुए 10 विमान 2026-27 तक वायु सेना को मिलेंगे।
इन्डियन आर्मी के पास LCA TEJAS का एक एडवांस वर्जन मार्क-1A पहले से मौजूद है। यह एक एडवांस फाइटर जेट है। जो 2205 KM प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ता है और 6 प्रकार की मिसाइलों को ले जाने में सक्षम है।

इंडिया के पास फिलहाल 31 TEJAS मार्क -1A एयरक्राफ्ट हैं, जिसमें कुछ कश्मीर में तैनात किए गए हैं। 30 जुलाई 2023 को Air Force ने जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा एयरबेस पर हल्के लड़ाकू विमान TEJAS MK-1 को तैनात किया है। वायु सेना का कहना है कि उसके पायलट्स घाटी में उड़ान का अभ्यास कर रहे हैं। कश्मीर वाला एरिया पड़ोसी देशों चाइना-पाकिस्तान के लिहाज से अत्यंत संवेदनशील है। TEJAS MK-1 मल्टीरोल हल्का लड़ाकू एयरक्राफ्ट है जो एयर फोर्स को कश्मीर के जंगली और पहाड़ी इलाकों में और ज्यादा मजबूत करेगा।

—————-Indian Air Force

Indian Air Force के पास वर्तमान समय में 31 TEJAS विमान हैं। वायु सेना Jammu Kashmir और लद्दाख में अपने विमानों को पहले भी ले जाती रही है, ताकि उन्हें हिमालय की ऊंची घाटियों में उड़ान भरने का नॉलेज मिलता रहे।TEJAS इन 4 खूबियों की वजह से बाकी फाइटर जेट से अलग है।इस समय इंडियन एयर फोर्स के बेड़े में जो टॉप फाइटर विमान हैं उनमें Sukhoi (Su-30MKI) ,राफेल, मिराज, MiG – 29 और Tejas का नाम शामिल है। परन्तु Tejas अपनी इन 4 प्रमुख खूबियों की वजह से बाकी के फाइटर जेट से अलग और खास है…

1st : इस फाइटर जेट के 50 प्रतिशत कलपुर्जे यानी मशीनरी स्वदेशी (भारत) में ही तैयार हुई है।
2nd: इस फाइटर जेट मे इजराइल के EL/M-2052 रडार को लगाया गया है। इससे यह एक साथ 10 टारगेट को ट्रैक कर उन पर सीधा निशाना साधने में सक्षम है।
3rd: यह फाइटर जेट सुखोई, Rafel, मिराज और मिग से कई गुना हल्का है। इसका वजन 6500 kg है।

4rth: तेजस फाइटर जेट बहुत ही कम जगह यानी 460 मीटर के रनवे पर उतरने की (टेकऑफ) करने की क्षमता ।

 

टीम इंडिया के लिए आखरी Warld Cup 2023 खेलने वाले 3 खिलाड़ी: शायद ही फिर कभी टीम इंडिया की जर्सी में दिखे

इंग्लैंड में इंडियन ऐंबैसी को घेरने पहुंचे खालिस्तानी समर्थक, पुलिस ने जमकर खदेड़ा,

PM Narendra Modi WhatsApp Group link! मोदी जी के ग्रुप में जुड़े वॉट्सएप पर।

Leave a Comment