टीम इंडिया के लिए आखरी Warld Cup 2023 खेलने वाले 3 खिलाड़ी: शायद ही फिर कभी टीम इंडिया की जर्सी में दिखे

टीम इंडिया के लिए आखरी Warld Cup 2023 खेलने वाले 3 खिलाड़ी: शायद ही फिर कभी टीम इंडिया की जर्सी में दिखे

World Cup 2023 का आगाज़ 5 अक्टूबर से भारत में होने जा रहा है. कुल 10 अंतराष्ट्रीय टीमें मेगा इवेंट का हिस्सा लेने वाली है, इस बार Warld Cup 2023 की मेज़बानी इंडिया संभाल रहा है. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया के सामने करने जा रही है. BCCI ने Warld Cup 2023 के लिए अपने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान भी कर दिया है. और चोटिल अक्षर पटेल की जगह रवीचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया है। परन्तु टीम इंडिया के दल में ऐसे तीन खिलाड़ियो को शामिल किया गया है, जो World Cup 2023 के बाद पूर्ण संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. इस लिस्ट में तीन दिग्गज भारतीय खिलाडियों के नाम शामिल है.

1.रोहित शर्मा
भारतीय टीम के नियामित कप्तान रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट Warld Cup में पहली बार टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि Rohit Sharma World Cup 2023 के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. क्योंकि रोहित शर्मा 36 वर्ष के हो चुके हैं. ऐसे में वह अपनी बढ़ती उम्र को ध्यान में रखते हुए संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. कई अवसरों पर वह ईशारों ईशोरों में संन्यास की बात भी कह चुके है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 52 Test मैच में 3677 रन, 264 वनडे मैच खेलते हुए ने 9922 रन, जबकि 148 T-20 मैच में Rohit Sharma ने 3853 रन बनाए हैं.
रोहित शर्मा
2.शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर को भी इंडिया में होने वाले Warld Cup 2023 टीम का हिस्सा बनाया गया है. अगर शार्दुल Warld Cup 2023 में अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखाते हैं तो वह भी लगभग संन्यास की तरफ मुड़ सकते हैं. शार्दुल ठाकुर को विश्व कप 2023 में अपनी प्रतिभा को साबित करने का आखरी मौका होगा. इसमें वह शानदार खेल नहीं दिखाते हैं तो उन्हें भारतीय टीम से बाहर किया जा सकता है और फिर उनकी वापसी भी मुश्किल हो सकती है. शार्दुल ठाकुर ने 10 Test मैच में 30 विकेट, 40 ODI मैच में 59 विकेट, जबकि 25 T-20 मैच में उनके नाम कुल 33 विकेट दर्ज हैं. और शार्दुल ठाकुर बेट से भी कमाल का प्रदर्शन करते हैं।
शार्दुल ठाकुर
3.मोहम्मद शमी
टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी का भी इस लिस्ट में तीसरा नाम आता है. वह कई वर्षो से भारतीय टीम के लिए दमदार खेल दिखा रहे है. वहीं मोहम्म्द शमी अभी 33 साल के हो चुके हैं. बढ़ती उम्र के साथ टीम में अंदर बाहर होने के चलते और वर्क लोड को नियत्रण करने के लिए संन्यास की ओर जा सकते हैं. हालांकि क्रिक्रेट के तीनो फॉर्मेट में उन्होंने कमाल का खेल दिखाया है. मोहम्मद शमी ने Test क्रिकेट के 64 मैच में कुल 229 विकेट हासिल किए है. इसके अलावा 91 ODI मैच में घातक गेंदबाज़ ने 163 विकेट हासिल किया है. और तो और 23 T-20 मैच खेलते हुए उन्होंने 24 विकेट लिए हैं.
मोहम्मद  शमी                             

Hero लाया सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाईक, बैटरी चार्ज करने का झंझट खत्म, सिंगल चार्ज मैं 240Km रेंज

मोदी ने चली बड़ी चाल,खालिस्तानीयो के मसीहा ट्रूडो हुए चुप… अब कनाडा नहीं छोड़ेगा भारतीय बाजार!

LIC की शानदार पॉलिसी ,रोजाना 250 रुपए बचाकर पा सकते है 54 लाख की मोटी रकम, जल्दी करें।

Leave a Comment