Stock Market new Trading Time, शेयर बाजार ट्रेडिंग टाइम!

Stock Market New Trading Time:– इंडिया में ऐसे कई लोग मौजूद हैं जो शेयर बाजार में रोजाना ट्रेडिंग करते हैं, पर इंडिया में ट्रेडिंग करने वालो को सुबह 9:15 AM से लेकर दोपहर के 3:30 PM तक ही शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने की सुविधा मिलती हैं। पर अब इंडियन स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग का समय बढ़ सकता हैं।
अब आप दोपहर के 3:30 PM के बाद भी शेयर मार्किट में ट्रेडिंग कर पाएंगे। और इसकी शुरुवात NSE बाजार के Index F&O से हो सकती हैं क्योकि NSE मार्केट ने ट्रेडिंग टाइम बढ़ाने के लिए शेयर बाजार रेगुलेटर संस्था SEBI को भी अपना प्रस्ताव भेज दिया हैं।

नया शेयर मार्केट ट्रेडिंग का समय क्या होगा?
सोशल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार NSE मार्केट ने शेयर मार्केट रेगुलेटर संस्था SEBI को अपना यह प्रस्ताव दिया हैं कि वो शाम 6pm से 9pm तक शेयर बाजार में 2nd ट्रेडिंग सेशन को शुरू करना चाहते हैं। अभी शुरुवात में NSE बाजार ने सिर्फ Index Future और Optian Treding के ही समय को बढ़ाने की अपनी मांग रखी हैं।
पर अभी SEBI द्वारा इसका कोई भी जवाब NSE को नहीं दिया हैं। शेयर बाजार ट्रेडिंग के समय को बढ़ाने की चर्चा पिछले साल दिसंबर 2022 से चली आ रही हैं और NSE ने कई Brokers के साथ इसके बारे में चर्चाएं भी करनी शुरू कर दी हैं। ऐसे में NSE Stock Market के ट्रेंडिंग समय में अब SEBI द्वारा बदलाव होना लगभग संभव दिख रहा है।

आधी रात तक भी कर सकेंगे ऑनलाइन ट्रेडिंग:
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यहां तक भी कहाँ जा रहा हैं कि NSE मार्केट ट्रेडिंग समय को रात के 11:30pm तक करने का सोच रही हैं, क्योकि इससे मार्केट एक्सचेंजो का भी व्यापार बढ़ेगा और Global Market में होने वाले रिएक्शन पर एक्शन करने का इंडियन इन्वेस्ट्रो को भी मौका मिलेगा। क्योकि अमेरिकी शेयर मार्केट खुलने से पहले ही इंडियन शेयर मार्केट क्लॉज हो जाता हैं। पर अगर SEBI द्वारा इसके लिए अनुमति मिल जाती हैं तो आप इंडियन शेयर मार्केट में आधी रात को भी ट्रेडिंग कर सकेंगे।

Free Mein New Web Series Kaise Dekhe! आईए जानते हैं।

 

Leave a Comment