Royal Enfield ने मार्केट में धूम मचाने उतारी Super Meteor 650CC एडिशन, लोगों को खूब पसंद आ रही।

Royal Enfield ने मार्केट में धूम मचाने उतारी Super Meteor 650CC एडिशन, लोगों को खूब पसंद आ रही।

Royal Enfield क्रूजर बाइक Meteor का नया अवतार Super Meteor 650cc मार्केट में धूम मचाने आ गया है. इसका शानदार रेट्रो रंग पुरानी तस्वीरों को ताजा कर रहा है. 650cc वैरिएंट को लेकर यूएस के लोगों में काफी रौनक देखने को मिल रही है. क्योंकि अभी तक ये Super Meteor 650 वेरिएंट अमेरिका में ही लॉन्च हुआ है और जमकर धूम मचा रहा है। ऑफिसियल जानकारी अनुसार इस 650सीसी वेरिएंट में क्रोम का दिल खोल कर यूज किया गया है. इस नए सुपर 650cc में, इंजन ब्लॉक और हेडलाइट बॉक्स अब क्रोम में पुरे हो गए हैं.

•Super Meteor 650Cc मॉडल एक शानदार विंडस्क्रीन, पिलियन बैकरेस्ट और एक LED हेडलाइट के साथ जोरदार अंदाज़ में आया है. इस 650 Cc बाईक को सही रूप में LED हेडलाइट्स के साथ आने वाली अन्य कंपनी की लाइन में सबसे सबसे किफायती और आगे रखता है. सुपर मिटिओर 650सीसी मॉडल में तीन प्रकार के कलर के विकल्प हैं, इनमें रेड, रेट्रो और ब्लैक कलर शामिल है. इस मॉडल की कीमत अमेरिका में करीब 6999 डॉलर (5,80,000 रूपए) एक्स शोरूम प्राइस है.इस 650cc के लिए बुकिंग अमेरिका सभी रॉयल एनफील्ड शोरूम में शुरू हो चुकी है.

 

Royal Enfield Super Meteor 650cc

 

•Super Meteor 650CC जबरदस्त है डिजाइन:-
Super Meteor 650CC एडिशन की बाईक में शानदार स्पोक व्हील्स के साथ ट्यूब टायर दिए गए हैं. इसमें एल्युमीनियम Switch, डीलक्स टूरिंग सीट और एक टिपर नेविगेशन लगाया गया है. इसके अलावा 650CC एडिशन में Round LED हेडलाइट, Round LED टर्न इंडिकेटर और LED टेल लाइट भीं लगाई गई है.

•Super Meteor 650 एडिशन में इंजन और स्पेसिफिकेशंस:-
Super Meteor 650 एडिशन में 650cc का ट्विन इंजन दिया है जो 47PS की पाॅवर और 52.3 nm का पीक टाॅर्क जेनरेट करता है. इसमें दो धमाकेदार आवाज वाले ट्वीन सिलेंडर लगाए गए हैं। इसमे आगे और पीछे दोनों में डिस्क ब्रेक के साथ साथ, Royal Enfield Super Meteor 650 मे एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. इस मोटरसाइकिल का भार 241 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपिसिटी 15.7 लीटर की है.
इस बाईक मे टॉप स्पीड 160-170kmph की है इसके अलावा इस बाईक में पीछे की तरफ़ सीट की हाइट 740MM की है जो इसके डिजाइन को बहुत ज्यादा डेरिंग बनाती हैं। इस 650cc एडिशन मे एयर ऑयल कूलिंग फ्यूल इंजेक्शन के साथ 15.7 लीटर का टैंक दिया है। रॉयल एनफील्ड कंपनी का दावा है कि यह सुपर बाइक 24-26kmpl का शानदार माइलेज देती हैं। यह
Super Meteor 650Cc बाईक Royal Enfield के नए J सीरीज की दूसरी शानदार बाईक है। इस बाईक ने लोकप्रिय बाइक थंडरबर्ड की जगह ले ली, और यह ग्राहकों के आकर्षण का केंद्र बन गई है। और हम उम्मीद करते हैं कि रॉयल एनफील्ड जल्द ही इस शानदार वेरिएंट को भारत में लॉन्च करने वालीं है।

 

Leave a Comment