Rajasthan Election: राजस्थान चुनाव आयोग ने लिया चौकाने वाला फैसला, वोटर घर बैठे डाल सकेगा वोट।

Rajasthan Election: राजस्थान चुनाव आयोग ने लिया चौकाने वाला फैसला, वोटर घर बैठे डाल सकेगा वोट।

Rajasthan में अब जल्द ही विधानसभा चुनावों की घोषणा होने वाली है, जिसकी तैयारी रानीतिक और प्रशासनिक स्तर पर जोरो शोरो से की जा रही है। तो चुनाव आयोग भी किसी दिन अब राज्य में आचार संहिता लगा सकता है। चुनाव आयोग हर उस मुद्दे पर काम कर रहा है, जिससे मतदान % को बढ़ाया जा सके। क्योंकि इस बार विधानसभा चुनाव में बुजुर्गों, दिव्यांगों के लिए घर से वो वोटिंग कराने की सुविधा होगी। इन मतदाताओं को पोलिंग बूथ पर वोट डालने नहीं जाना होगा। वोटिंग की तैयारियों को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ने राजस्थान में तैयारियों को देखा और बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग राजस्थान में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने पर विशेष ध्यान देने के लिए अग्रसर है।

राजस्थान मुख्य चुनाव आयुक्त ने कही चौकाने वाली बात

राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त ने अधिकारियों से चर्चा के बाद बड़ी बातें कहीं है। राजस्थान चुनाव आयुक्त Rajiv Kumar ने कहा कि चुनाव आयोग के समक्ष लोगों के लिए मतदान जरूरी कराने को लेकर कोई बड़ा प्रस्ताव नहीं है। इसके साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों को अखबार में विज्ञापनों के माध्यम से अपने आपराधिक रिकॉर्ड (जुर्म)की जानकारी सबके सामने सार्वजनिक करनी होगी।

———–Rajasthan Election

तो वही राजीव कुमार ने राजनीतिक पार्टियों को निर्देश दिए कि उन्हें बताना होगा कि उन्होने उम्मीदवार को किस काबिलियत पर टिकट दिया है। राजीव कुमार कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में पहली बार बुजुर्ग वोटरों और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग लोगों के लिए घर से वोटिंग की सुदृढ़ व्यवस्था की जाएगी। उन्होने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग की तरफ से सराहनीय पहल की गई है। तो वही चुनाव आयुक्त ने राज्य में प्रमुख कानून संस्था को सीमावर्ती क्षेत्रों में शराब और नकदी की तस्करी पर नियत्रण रखने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। वही बाहरी राज्य से आवागमन की सही जांच करने के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। खासकर उन बड़े क्षेत्रों में जो हरियाणा और पंजाब बॉर्डर से लगे हों l

राजस्थान में चुनाव आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक करीब 18000 मतदाता ऐसे हैं, जिनकी उम्र 100 वर्ष से अधिक है। राजस्थान में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के अनुसार, राज्य के सभी मतदाताओं से अनुरोध को सभी लोग अपने मत का सही प्रयोग करें।
चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि पिछले दिनों में हम सभी राजनितिक पार्टियों और चुनाव एजेंसियों से मिल सके हैं। और उन्हें निर्देष दिया की है कि अगर कोई एफिडेविट गलत पेश करे तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो। और कहा कि संवेदनशील इलाकों में ज्यादा संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया जाएगा। राजस्थान में करीब 5.25 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे।

 

 

PM Narendra Modi WhatsApp Group link! मोदी जी के ग्रुप में जुड़े वॉट्सएप पर।

LIC की शानदार पॉलिसी ,रोजाना 250 रुपए बचाकर पा सकते है 54 लाख की मोटी रकम, जल्दी करें।

Leave a Comment