पाकिस्तानी क्रिकेटर टीम Warld Cup खेलने क्यों इतना घूमकर इंडिया आई,

पाकिस्तान क्रिकेट टीम 27 सितंबर को आखिरकार कप्तान बाबर आजम की लीडरशीप में Warld Cup इवेंट में भाग लेने हैदराबाद पहुंच चुकी हैं। इंडिया में ICC Cricket World Cup 2023 के लिए पाकिस्तानी टीम को वीजा जारी होने के एक दिन बाद टीम यहां पहुंची. Warld Cup का खुमार छा चुका है और सभी टीमें पहुंच चुकी हैं और प्रैक्‍ट‍िस मैच भी शुरू हो गए हैं. ऐसे में इंडिया आने वाली पाक‍िस्‍तान टीम की चर्चा सबसे ज्‍यादा हो रही है. क्योंकि 7 साल में यह पहली बार है कि पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भारत का दौरा कर रही है, जो इस बार ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 की मेजबानी कर रहा है। टूर्नामेंट का रोमांच 5 अक्टूबर को शुरू होगा और 19 नवंबर को खत्‍म होगा. पाकिस्तान की इस टीम में कई ख‍िलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार कोई मैच खेलने इंडिया आए हैं. पाक‍िस्‍तानी ख‍िलाड़‍ियों का एयरपोर्ट और होटल में शानदार और भव्‍य स्‍वागत हुआ है.

Warld Cup 2023 के ल‍िए ऑस्‍ट्रेल‍िया, न्‍यूजीलैंड, ShriLanka यहां तक की बांग्‍लादेश की टीमें अपने अपने देशों से फ्लाइट में सीधा इंडिया आई हैं, लेक‍िन पाक टीम के ख‍िलाड़ी ही सीधा इंडिया की धरती पर उतर नहीं सकते है. इसलिए Pak ख‍िलाड़‍ियों ने लाहौर से पहले Dubai के लिए अपनी फ्लाइट पकड़ी और इसके बाद हैदराबाद एयरपोर्ट पर लैंड क‍िया.
हकीकत में इंडिया और पाक‍िस्‍तान के बीच आपसी संबंधों का अच्‍छा न होना इसकी सबसे बड़ी वजह है. अपने साथ आतंकवाद को बढ़ावा देने के चलते इंडिया ने 2019 में पाक को जाने वाली सभी फ्लाइट, रेल और बस सेवा बंद कर द‍िया था, जो फिर कभी शुरू नहीं हुई. क्योंकि Jammu Kashmir में हुए पुलवामा हमले के बाद से इंडिया ने Pak पर सर्ज‍िकल स्‍ट्राइक की और उसके बाद दोनों देशों के बीच आपसी र‍िश्‍ते ब‍िगड़ गए. इसके बाद इंडिया ने 2019 में Pak के साथ चलने वाली बस, ट्रेन और हवाई सेवा को पूरी तरह से प्रतिबद्ध कर द‍िया.

पाक टीम के कप्तान बाबर आजम और टीम के अन्य ख‍िलाड़ी Dubai से नौ घंटे की लंबी फ्लाइट लेकर हैदराबाद के Rajiv Gandhi अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे थे. ये सभी ख‍िलाड़ी 26 सितंबर की सुबह लाहौर से देर रात हैदराबाद पहुंचने के लिए रवाना हुए थे. हैदराबाद की निर्धारित टूर से पहले, पाक क्रिकेट टीम के ख‍िलाड़‍ियों को 48 घंटे से भी कम समय में अपना इंडियन वीजा म‍िला. चोट के कारण, पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म भारत में 2016 T20 World Cup टीम से शाम‍िल नहीं हो सके थे. इण्डिया और पाक की टीमें 14 अक्टूबर को मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में महामुकाबले में एक दूसरे के आमने-सामने होंगी.

पाकिस्तान के मैच में नहीं होगा कोई दर्शक
वहीं Pakisthan और New zeland के बीच 29 सितंबर को हैदराबाद में होने वाले ICC WARLD CUP 2023 अभ्यास मैच को दर्शकों के बिना खेला जाएगा. यह फैसला BCCI ने स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर लिया है.

Stock Market new Trading Time, शेयर बाजार ट्रेडिंग टाइम!

मोदी ने चली बड़ी चाल,खालिस्तानीयो के मसीहा ट्रूडो हुए चुप… अब कनाडा नहीं छोड़ेगा भारतीय बाजार!

Leave a Comment