भारत में OnePlus का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च,शानदार फीचर्स और कैमरा क्वालिटी से कई टैक कंपनी के होश उड़े! कीमत मात्र ₹1,39,999.

भारत में OnePlus का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च,शानदार फीचर्स और कैमरा क्वालिटी से कई टैक कंपनी के होश उड़े! कीमत मात्र ₹1,39,999.

 

मशहूर टेक कंपनी OnePlus ने इंडिया में कम्पनी का पहला फोल्डेबल फोन ‘Oneplus Open’ को मार्केट में उतार दिया है। Oneplus कंपनी ने दावा किया है कि फोल्डेबल सेगमेंट में यह सबसे दुनियां का सबसे हल्का स्मार्टफोन है, जिसका वजन मात्र 238gm है। वहीं इस स्मार्टफोन के पीछे के पैनल में तीन कैमरो का सेटअप दिया गया है।
कंपनी ने OnePlus Open को दो कलर के विकल्प के साथ बाजार मे उतारा हैं, जिसमे एमराल्ड डस्क और वोयाजर ब्लैक वेरिएंट में आता है। OnePlus Open को खोलने पर इसका नाप 5.8mm और अनफोल्ड करने पर 11.7mm है । यह शानदार स्मार्टफोन IPX4 वाटरप्रूफ रेटेड है। और इसमें फास्ट फिंगरप्रिंट सेंसर और दो नैनो-सिम स्लॉट भी उपल्ब्ध करवाया गया है।

•OnePlus Open : स्पेसिफिकेशन और गैजेट्स

°OnePlus Open डिस्प्ले: इस स्मार्टफोन मे 120 Hz रीफ्रेसिंग रेट वाले ड्यूल एमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन दिए गए हैं। इसमें कवर स्क्रीन 6.31 inch और मेन स्क्रीन 7.82 inch का है। और बात करे इस स्मार्टफोन के ब्राइटनेस की तो इसमें 2800 निट्स की चमक दी गई है।

•OnePlus Open

 

°OnePlus Open मे कैमरे : इस स्मार्टफोन मे शानदार फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल में 48mp + 64mp + 48mp का शानदार ट्रिपल कैमरो का सेटअप लगाया गया है। और इस स्मार्टफोन मे आगे की तरफ़ में 20mp और 32mp के दो जबरदस्त क्वालिटी के सेल्फी कैमरा भी दिए गए है।

°OnePlus Open का हार्डवेयर सॉफ्टवेयर : इस स्मार्टफोन में शानदार परफॉर्मेंस और स्पीड के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर लगाया गया है। वहीं इसमें आउट-ऑफ-द-बॉक्स Android-13 बेस्ड लेटेस्ट ऑक्सीजन OS उपल्ब्ध करवाया गया है।

°OnePlus Open मै बैटरी और चार्जिंग : इस स्मार्टफोन मे 4805mah की धमाकेदार डुअल-सेल से लैस बैटरी दी है, और चार्जिंग के लिए 67W का फास्ट चार्जर सपोर्ट दिया गया है, जिससे क़रीब 42 मिनट में यह स्मार्ट फोनचार्ज फूल चार्ज हो जाता है।

° OnePlus Open मे स्टॉरेज के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन मे 16GB RAM + 256GB ROM के साथ सिंगल वैरिएंट में मार्केट में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत ₹1,39,999 है। इस स्मार्टफोन का प्री-ऑर्डर 19 अक्टूबर से शुरू हो गया है। और 27 या 28 अक्टूबर से यह स्मार्टफोन जनरल सेल के लिए बाजार में उपलब्ध हो जाएगा।

 

 

Vivo ने मार्केट में लॉन्च किया 200MP का धांसू 5G स्मार्टफोन, सभी कंपनियां का होश उड़ा!

Nokia ने दिवाली पर धूम मचाने उतारा धासू 5G स्मार्टफोन, इसके शानदार फीचर्स और गैजेट्स देखकर बाकी कंपनियों के होश उड़े!

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से भारतीय अर्थव्यवस्था को मिलेंगा जोरदार बूस्ट, सरकार कमाएगी 22000 करोड़ रुपए।

Leave a Comment