New State In India: राजस्थान को दो टुकड़ों में बांटा जाएगा, बनेगा ।

Maru Pradesh New State In India: राजस्थान को दो टुकड़ों में बांटा जाएगा, बनेगा मरू प्रदेश।

राजस्थान को तोड़कर नया राज्य मरू प्रदेश बनाने को लेकर लंबे समय से मांग हो रही है यह मांग लंबे समय से उठाई जा रही है इसमें कई पॉलिटिकल पार्टियों के नेता सामाजिक लोग व संस्था के लोग शामिल है मरू प्रदेशराज्य बनाने की सबसे पहले मांग सन 1953 में उठाई गई थी उस समय कई ज्ञापन और धरने दिए गए थे और तो और 1996 में बीकानेर राजघराने के नेतृत्व से बीकानेर बंद भी रहा था तब के तत्कालीन PM अटल बिहारी वाजपेई को राजस्थान के तत्कालीन CM भेरू सिंह ने पत्र लिख कर कहा था कि अंतरराष्ट्रीय सीमा व विकसित राज्य के लिए राजस्थान दो टुकड़े करने चाहिए।

 

Maru Pradesh New State

 

वहीं वर्ष 2008 में मरू प्रदेश की मांग राजस्थान में बड़ी चर्चा का मुद्दा बना था। मरू प्रदेश की माग सबसे पहले जयवीर गोदारा ने अपने मित्रों के साथ जोरों शोरों से उठाई। क्योंकि पहले तो मरू प्रदेश मांग कई बार उठी थी पर वर्तमान में जयवीर गोदारा ही इसके लिए एक्टिव है जयवीर ने कहा कि मरू प्रदेश की मांग बहुत पुरानी है 1953 में जब राजस्थान का निर्माण हुआ तब जोधपुर और बीकानेर रियासत के महाराजाओं ने मरू प्रदेश का अलग राज्य बनाने की मांग रखी थी।
वहीं अब राजस्थान के वर्तमान CM अशोक गहलोत ने 22 नए जिले बनाकर अपनी धाक जमा दी। उसके बाद वर्तमान राजस्थान में अब 53 जिले हो गए हैं तभी सोशल मीडिया पर एक ट्रेड चला कि क्या राजस्थान के CM अशोक गहलोत के 22 जिलों के जवाब में क्या भारत के प्रधानमंत्री श्रीं नरेंद्र मोदी मरू प्रदेश राज्य बनाकर इसका जवाब देंगे। सोशल मीडिया पर यह भी न्यूज आई कि नरेंद्र मोदी की और से मरू प्रदेश की फाइल दिल्ली मंगवाई गई है और इसकी पुरी जानकारी भी मांगी है । वहीं अगर राजस्थान को तोड़कर मरू प्रदेश राज्य बनाया जाता है तो इसमें क़रीब 21 जिले शामिल होंगे जिसमें ,हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू,नीम का थाना, नागौर, फलोदी, जैसलमेर, जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण, बाड़मेर, सांचौर,बालोतरा,अनूपगढ़,जालौर,डीडवाना कुचामन,श्री गंगानगर और सिरोही को लिया जायेगा।
वहीं अब अगर राजस्थान को दो टुकड़ों में अलग किया जाता है तो पश्चिम राजस्थान का नाम मरू प्रदेश किया जाएगा और थार के रेगिस्तान में आने वाले जिले इसमें शामिल किया जा सकते हैं। वर्तमान राजस्थान के 53 जिलों में से 20 जिले इसमें सम्मलित किए जा सकते हैं नए राज्य को मरू प्रदेश और बाकी के भाग राजस्थान के नाम से जाना जायेगा।

 

भारत की सबसे अमीर अरबपति महिलाएं, Forbes India ने जारी की सूची कई बड़े नाम शामिल!

Forbes India कि लिस्ट जारी-मुकेश अंबानी बने भारत के सबसे अमीर व्यक्ति, गौतम अंडानी नंबर 2 पर आए

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की इंडियन गवर्नमेंट और पंजाब के CM भगवत मान को धमकी: कहा वो भी हमास के इजराइल पर हमले से सबक ले! नहीं तो….

Leave a Comment