Royal Enfield ने मार्केट में धूम मचाने उतारी न्यू मिटिओर 350 Aurora एडिशन, लोगों को खूब पसंद आ रही।

Royal Enfield ने मार्केट में धूम मचाने उतारी न्यू मिटिओर 350 Aurora एडिशन, लोगों को खूब पसंद आ रही।

Royal Enfield की 350CC क्रूजर बाइक मिटिओर का नया अवतार Aurora मार्केट में धूम मचाने आ गया है. इसका शानदार रेट्रो रंग पुरानी तस्वीरों को ताजा कर रहा है. Aurora वैरिएंट को लेकर लोगों में काफी रौनक देखने को मिल रही है. Online ट्रेंड के अनुसार बाइक में क्रोम का दिल खोल कर इस्तेमाल किया गया है. इस नए Aurora वैरिएंट में, इंजन ब्लॉक और हेडलाइट बॉक्स अब क्रोम में पुरे हो गए हैं.

Aurora मॉडल एक शानदार विंडस्क्रीन, पिलियन बैकरेस्ट और एक LED हेडलाइट के साथ जोरदार अंदाज़ में आया है. इस मिटिओर 350 Aurora बाईक को सही रूप में LED हेडलाइट्स के साथ आने वाली अन्य कंपनी की लाइन में सबसे सबसे किफायती और आगे रखता है. मिटिओर 350 Aurora मॉडल में तीन प्रकार के कलर के विकल्प हैं, इनमें ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर शामिल है. इस मॉडल की कीमत ₹2.20 लाख एक्स शोरूम प्राइस है.इस मीटियर 350 के लिए बुकिंग सभी रॉयल एनफील्ड शोरूम में शुरू हो रही है.

Meteor 350 Royal Enfield

जबरदस्त है डिजाइन
मिटिओर 350 Aurora एडिशन की मोटरसाइकिल में स्पोक व्हील्स के साथ ट्यूब टायर दिए गए हैं. इसमें एल्युमीनियम Switch, डीलक्स टूरिंग सीट और टिपर नेविगेशन लगाया गया है. इसके अलावा Aurora एडिशन में Round LED हेडलाइट, Round LED टर्न इंडिकेटर और LED टेल लाइट भीं लगाई गई है.

मिटिओर 350 Aurora एडिशन में इंजन और स्पेसिफिकेशंस
मिटिओर 350 Aurora एडिशन में 350cc का BS-6 इंजन दिया है जो 20.2BHP की पाॅवर और 27 NM का पीक टाॅर्क जेनरेट करता है. आगे और पीछे दोनों में डिस्क ब्रेक के साथ साथ, Royal Enfield Meteor 350 का एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. इस मोटरसाइकिल का भार 191 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपिसिटी 15 लीटर की है. Meteor 350 Royal Enfield के नए J सीरीज की पहली बाईक है। इस बाईक ने लोकप्रिय बाइक थंडरबर्ड की जगह ले ली, और यह ग्राहकों के आकर्षण का केंद्र बन गई है।

 

पेन कार्ड किस काम आता है?, इसका उपयोग कहा कहा किया जाता है? What is the use of PAN card?

मार्केट में हाहाकार मचाने आ गई Mahindra Bolero Neo Plus, सभी कंपनियों के होश उड़े!

भारत की सबसे अमीर अरबपति महिलाएं, Forbes India ने जारी की सूची कई बड़े नाम शामिल!

Leave a Comment