LIC लाई दुनियां का सबसे शानदार और आकर्षक पेंशन प्लान, जीवन उत्सव में मिलेगा जीवन भर गारंटीड रिटर्न।

LIC लाई दुनियां का सबसे शानदार और आकर्षक पेंशन प्लान, जीवन उत्सव में मिलेगा जीवन भर गारंटीड रिटर्न।

 

भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की ओर से हाल ही नवंबर 2023 में एक शानदार ओर आकर्षक पेंशन योजना ‘एलआईसी जीवन उत्सव’ लॉन्च किया है। LIC के इस शानदार योजना की खास बात यह है कि इसमें सीमित समय तक ही प्रीमियम भरने के बाद भी आपको गारंटीड रिटर्न मिलता रहेगा। इस बेहतरीन प्लान में एलआईसी की ओर से 10% का इनकम बेनिफिट दिया जाता है।

‘एलआईसी जीवन उत्सव’ Credit: licindia.in

LIC Jeevan Utsav​ की खास विशेषता

एलआईसी जीवन उत्सव योजना की प्रमुख खासियत यह है कि इसकी प्रीमियम पे टर्म (पैसा जमा करवाने की अवधि) 5 साल से 16 साल के बीच रखी है। मतलब ग्राहक को एक सीमित अवधि के लिए बीमा पॉलिसी का प्रीमियम भरना होगा। प्रीमियम जमा करने की अवधि के आधार पर कुछ साल रुकने के बाद ग्राहक को बीमा पॉलिसी का फायदा मिलना शुरू होता है।

 

LIC Jeevan Utsav मे डेथ बेनिफिट

एलआईसी की इस शानदार पॉलिसी में डेथ बेनिफिट भी दिया जाता है। अगर पॉलिसी अवधि के अंतराल में किसी बीमाधारी की मृत्यु हो जाती है ,तो बेसिक सम एश्योर्ड या वार्षिक प्रीमियम का 7 गुना जो भी अधिक होगा। वह नॉमिनी को दिया जाएगा। डेथ बेनिफिट का लाभ कभी भी कुल जमा किए प्रीमियम के 105% से कम नहीं हो सकता है। वहीं, पॉलिसी जमा अवधि पुर्ण होने के बाद बीमाधारक जीवित रहता है तो रेगुरल और फ्लेक्सी आधार पर हर साल बेसिक सम एश्योर्ड का 10% इनकम लाभ दिया जाएगा। LIC जीवन उत्सव योजना में कम से कम सम एश्योर्ड ₹5 लाख का होगा।

‘एलआईसी जीवन उत्सव’ Credit: licindia.in

 

फिर बीमाधारक को कैसे मिलेगी ₹100000 की पेंशन ?

उदाहरण के लिए अगर कोई व्यक्ति 25 साल का हैं और LIC जीवन उत्सव योजना में 10 लाख बीमाधन, 12 साल के प्रीमियम अवधि के साथ लेता हैं। तो इसमें बीमाधारी को 36 साल तक की आयू (प्रीमियम पे टर्म 12 साल) की अवधि तक प्रीमियम जमा करना होगा। इसमें पॉलिसीधारक पॉलिसी के प्रथम वर्ष 92,535 रुपये का प्रीमियम (GST 4.5%) और दूसरे वर्ष से 12 वर्ष तक 90,542 रुपये प्रत्येक साल के प्रीमियम (GST 2.25%) का भुगतान करना पड़ता है।

प्रीमियम पे टर्म (भुगतान अवधि) पूरा करने के बाद ग्राहक को 37वें वर्ष और 38वें वर्ष इंतजार करना होगा। इसके बाद ग्राहक को 39वें साल से लेकर 100 साल तक LIC की तरफ़ से 100000 रुपये (बीमधान का 10%) इनकम लाभ दिया जाएगा।

 

जीवन उत्सव योजना के कुछ प्रमुख बिंदु:-
•पूर्ण आयु जीवन बीमा एवं लाभ भुगतान के विकल्प
• सीमित प्रीमियम भुगतान अवधि 5 से 16 वर्ष
• प्रीमियम भुगतान अवधि (पै टर्म) के दौरान गारंटीकृत वृद्धि
• नियमित आय लाभ / फ्लेक्सी आय लाभ
• न्यूनतम मूल बीमा राशि 5 लाख
•एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, व्यक्तिगत, बचत, पूर्ण आयु जीवन बीमा योजना।

 

धमाकेदार पॉवर और फिचर्स के साथ आई न्यू Bajaj Pulsar NS 400, जानें अन्य फिचर्स.

तगड़े फीचर्स और बेहतरीन कैमरा के साथ iQOO 12 5G स्मार्टफोन लॉन्च, क़ीमत ₹52999.

अमीरी और गरीबी तय करती की हैं ये शानदार घड़ियां, हर अमीर चाहता है खरीदना। Most Popular Watch.

Honda की इस धाकड़ बाइक के आगे फीकी पड़ रही है रॉयल एनफील्ड की बुलेट, क्या आपने देखी Honda CB350 DLX.

ये हैं दुनियां कि सबसे सस्ती Electric कार, 30 मिनट चार्ज पर 416km की धाकड़ रेंज।

 

Leave a Comment