LIC की शानदार पॉलिसी ,रोजाना 250 रुपए बचाकर पा सकते है 54 लाख की मोटी रकम, जल्दी करें।

LIC New Jeevan Labh Plan: LIC भारत की सबसे बड़ी बीमा संस्था मे से एक है। एलआईसी द्वारा लोगों के लिए काफी सारी बीमा स्कीम्स चलाई जाती हैं। जिसमें लोगों को बीमा के साथ-साथ निवेश ओर बचत करने का भी मौका मिलता है। ऐसी ही एक स्कीम LIC Jeevan Labh Policy है। इसमें पॉलिसी धारकों को Savings के साथ में Insurance की सुरक्षा भी मिलती है

इसके अतिरिक्त आपको बता दें ये एक शानदार लिमिटेड प्रीमियम पे, नॉन लिंक्ड, एंडोमेंट प्लान है। इसमें अच्छी सेविंग के साथ में उत्तम सुरक्षा भी मिलती है। इस प्लान 936 की अवधि के समय पॉलिसीधारक की आश्मिक मृत्यु होने की स्थिति में पुरा इंश्योरेंस कवर मिलता है। वहीं जरूरत पड़ने पर पॉलिसी होल्डर को पॉलिसी पर लोन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ।
इसके अलावा अगर पॉलिसी होल्डर मैच्योरिटी तक जीवित रहता है तो बेसिक सम एश्योर्ड के साथ में Bonus और एडिशनल बोनस का भी लाभ मिलता है।
वहीं LIC Jeevan Labh को 8 वर्ष से लेकर 59 वर्ष तक का कोई भी पुरूष और महीला ले सकता है। पॉलिसी लेने के लिए कम से कम 2 लाभ रुपये तक का Sum Assured लेना होगा। इस पॉलिसी मैक्जिमम निवेश करने की कोई सीमा नहीं है।

जीवन लाभ plan 936 विवरण:-
👉जीवन लाभ योजना (936) एक सीमित प्रीमियम भुगतान वाली, गैर-लिंक्ड, लाभ के साथ एंडोमेंट एश्योरेंस योजना है।
👉प्रीमियम भुगतान का प्रकार: वार्षिक, अर्धवार्षिक, त्रैमासिक, मासिक (ECS)
👉अवधि:-16 साल ,21 साल,25 वर्ष
👉न्यूनतम प्रवेश आयु:-8 साल पूरे हो गए
👉अधिकतम प्रवेश आयु:-59 वर्ष (निकटतम जन्मदिन)
👉अधिकतम परिपक्वता आयु:-75 वर्ष
👉न्यूनतम बीमा राशि: 200000
👉अधिकतम बीमा राशि:- कोई सीमा नहीं (आय के आधार पर)
👉70 वर्ष की आयु तक अधिकतम दुर्घटना मृत्यु और विकलांगता लाभ राइडर।
👉मृत्यु दावा:-
मूल बीमा राशि, या वार्षिक प्रीमियम का 7 गुना, या मृत्यु पर भुगतान किए गए सभी प्रीमियम का 105%, जो भी अधिक हो।
👉मैच्योरिटी लाभ:-
उत्तरजीविता पर मूल बीमा राशि + प्रत्यावर्ती बोनस + अंतिम अतिरिक्त बोनस।
👉समर्पित मूल्य:-
पॉलिसी को पॉलिसी अवधि के दौरान किसी भी समय सरेंडर किया जा सकता है, बशर्ते कि कम से कम दो पूर्ण वर्षों के प्रीमियम का भुगतान किया गया हो।

लोगों को कैसे मिलेगा 54 लाख का फंड
यदि कोई व्यक्ति 25 साल का हैं और 25 सालों के लिए 20 लाख का Sum Assured लेता है तो उसको साल में 93000 रुपये यानि कि हर रोज 250 रुपये का प्रीमियम 16 सालों तक भरना होगा। इस प्रकार उस व्यक्ति की उम्र 50 साल होने पर 54 लाख रुपये का लाभ मिलेगा। तो वहीं उस पॉलिसी होल्डर को 2000000 का नॉर्मल और 4000000 का एक्सीडेंटल रिस्कवर मिलेगा।

LIC Dhan Virddhi plan 869, एलआईसी धन वृद्धि योजना की सम्पूर्ण जानकारी। खरीदने का आखरी मौका जल्दी करें।

Stock Market new Trading Time, शेयर बाजार ट्रेडिंग टाइम!

Leave a Comment