LIC Dhan Virddhi plan 869, एलआईसी धन वृद्धि योजना की सम्पूर्ण जानकारी। खरीदने का आखरी मौका जल्दी करें।

देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) देश के नागरिकों के लिए लाइफ insurance के लिए समय-समय पर कई प्रकार की योजनाओं का संचालन करते रहती है। इस साल भी LIC द्वारा देश के नागरिकों के लिए LIC Dhan Vriddhi Plan योजना की शुरुआत की गयी है इस योजना का नाम LIC Plan 869 है। इस Dhan Vriddhi plan के तहत आपको कुछ वर्षों का निवेश करना है जिसके बाद आपको बचत के साथ-साथ सुरक्षा भी प्रदान की जाती है।

Lic Dhan Virddhi Plan 869

 

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा देश के लोगो के लिए Dhan Vriddhi Plan(869) योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के तहत लोगो को सुरक्षा तो मिलेगी ही उसके साथ शानदार बचत भी प्रदान की जाएगी।
इस योजना के तहत LIC अपने ग्राहकों की जरूरत भी पूरी करती है तथा इसमें 1000 रूपए का बीमा राशि पर बीमाधारक को 75 रूपए का अच्छा रिटर्न मिलता है।

इस 869 योजना के तहत बीमाधारक को सुरक्षा मिलती है और निवेश करने पर पॉलिसी पर शानदार बचत होती है आपको बता दे यह योजना एक प्रीमियम पॉलिसी है। धन वृद्धि योजना की शुरुआत 23 जून 2023 से की गयी है जिसकी अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2023 तक निर्धारीत की गयी है। लिहाजा अगर आप इसमें पैसा लगाकर फायदा लेना चाहते हैं तो जल्दी करें।

1. धन वृद्धि योजना 869 के प्रमूख उद्देश्य:-
Life Insurance Corporation Of India द्वारा शुरू गयी इस शानदार बीमा योजना के तहत भारतीय लोगो को जीवन बीमा उपलब्ध कराया जाएगा। यदि जीवन बीमा के दौरान बीमाधारक की आस्मिक मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को जीवन बीमा की राशि + ब्याज+मूलधन प्रदान की जाती है।
2. LIC धन वृद्धि योजना के क्या क्या लाभ है?
धन वृद्धि योजना 869 के फ़ायदे निम्नलिखित है-
👉Dhan Vriddhi Plan 869 के तहत बीमाधारक को टैक्स में बेनिफिट भी मिलता है।
👉यदि कोई धन वृद्धि योजना में अगर निवेश करता है तो तीन महीने पूरे होने पर उसको Loan भी प्राप्त हो सकता है।
👉869 योजना के तहत एकमुश्त भुगतान का लाभ बीमित जीवित बीमाधारक की मैच्योरिटी के समय उसको प्रदान किया जाएगा।
👉जो निवेशक है उनको इनकम टैक्स की जो धारा 80C है इसके तहत बिना कोई Tex के पुरा लाभ प्राप्त होता है। यानी Policy को खरीदने वाल पॉलिसीधारक 1.5 लाख रुपये तक की छूट पा सकते हैं
👉यदि बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो LIC Dhan Vriddhi Yojana 869 के तहत उस बीमित व्यक्ति के परिवार वालों को इसका संपूर्ण लाभ प्रदान किया जाएगा।
👉करीबन 1 लाख 25 हजार का निवेश आपको LIC धन वृद्धि योजना में करना है इसके बाद ही 5 हजार के गुणांक पर आवेदक को निवेश करना होता है।
👉पॉलिसीधारक policy अवधि के दौरान कभी भी सरेंडर कर सकता है यानी वो कभी भी policy से बाहर निकल सकते हैं.
👉 Policy मैच्योर होने की सूरत में बीमाधारक को गारंटी के साथ एकमुश्त राशि भी मिलती है.
3.LIC Dhan Vriddhi Yojana 869 की संपूर्ण जानकारी:-
इस योजना के अंतर्गत यदि कोई बीमाधारक निवेश करना चाहता है तो उसके लिए LIC द्वारा दो विकल्प दिए हुए है आवेदनकर्ता इन दो विकल्पों में से किसी एक विकल्प का चयन कर सकता है
👉पहला विकल्प:- Policy की हुई व्यक्ति की यदि मृत्यु होती है तो बीमाधन राशि 25 गुना हो जाती है।
👉Policy प्रीमियम के लिए 10 गुना।
👉Policy में 10, 15 तथा 18 साल के लिए देश का कोई भी नागरिक धन वृद्धि 869 पॉलिसी में अपना निवेश कर सकता है।
👉1st विकल्प के अनुसार यदि आवेदक Investment करता है तो 10 वर्ष के लिए 1000 रूपए का निवेश करने पर 60 से लेकर 70, अगर 18 वर्ष तक के लिए 65 तथा 75 तक तथा यदि आवेदक 18 वर्ष के लिए 1000 रूपए निवेश करना चाहता है तो उसे 65 से लेकर 75 तक का रिटर्न plan मिलेगा।
👉2nd विकल्प के तहत 10 वर्ष के लिए यदि निवेशक 1000 रूपए निवेश करता है तो उसे 25 रूपए से रिटर्न प्राप्त कराया जाएगा और यदि 15 वर्ष का निवेश करने पर 30 से 40 तक का रिटर्न, 18 वर्ष के लिए 65 से लेकर 75 तक का रिटर्न आवेदक को प्रदान किया जाएगा।
इस plan के तहत निवेशक धन वृद्धि योजना 869 में 90 दिन के बच्चे से लेकर 8 साल तक के बच्चो के लिए Investment कर सकता हैं
4.प्लान 869 में आवेदन करने के लिए आवश्यक पात्रता निम्नलिखित है
👉धन वृद्धि योजना 869 में आवदेन करने के लिए आपको भारत देश का मूल निवासी होना ज़रूरी है।
👉इस पॉलिसी के तहत देश के सभी वर्ग के लोग रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
👉Dhan Vriddhi Plan 869 के लिए जरुरी document:-
.मोबाइल नंबर
. पेन कार्ड
.आधार कार्ड
.पासपोर्ट साइज फोटो
.बैंक खाता

5.LIC Dhan Vriddhi Plan 869 से सम्बंधित FAQS.

👉 कोनसी संस्था द्वारा Dhan Vriddhi Plan 869 को शुरू किया गया है?
Ans: Dhan Vriddhi Plan 869 को शुरू Life Insurance Corporation द्वारा शुरू किया गया है।
👉Dhan Vriddhi Plan 869 में कौन-कोन रजिस्ट्रेशन कर सकता है?
Ans:भारत के सभी नागरिक जिनकी आयु 90 दिन से लेकर 60 वर्ष तक का व्यक्ति आवेदन कर सकता है।
👉LIC Dhan Vriddhi Plan 869 में न्यूनतम कितना निवेश करना पड़ता है?
Ans: LIC Dhan Vriddhi Plan 869 में न्यूनतम निवेशक 1 लाख 25 हजार रूपए तक निवेश कर सकते है।
👉 क्या LIC धन वृद्धि पॉलिसी 869 में टैक्स पर बेनेफिट मिलता है?
Ans: जी हा, पॉलिसी धारक को 1.50 लाख रुपए तक का टैक्स बेनेफिट मिल सकता है।
👉LIC धन वृद्धि योजना 869 की अंतिम तिथि क्या है?
Ans: 30 सितंबर, 2023
Disclaimer: दोस्तों, यहां पर हमने आपको भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा शुरू की गई Dhan Vriddhi Yojana 869 (Policy) की जानकारी दी है। यदि आप इसमें अपना निवेश करना चाहते है तो सबसे पहले आप LIC की नजदीकी ऑफिस में विकास अधिकारी या फिर किसी ट्रस्टेड lic agent से मुलाकात करने के बाद ही निवेश करें। क्योंकि आपको अपनी गाढ़ी कमाई निवेश करने से पहले सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना अनिवार्य है🙏

 

Leave a Comment