खालिस्तान आतंकवादियो ने आख़िर क्यों PM,CM, आर्मी चीफ, को मारा । आईए जानते हैं!

खालिस्तान आतंकवादियो ने आख़िर क्यों PM,CM, आर्मी चीफ, को मारा । आईए जानते हैं!

पिछले एक महीने से ‘खालिस्तान’बड़ी चर्चा में है। क्योंकि 18 सितंबर को Canada के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोप इंडियन एजेंट्स पर लगाए। तो वहीं 20 सितंबर को खालिस्तानी नेता पतवंत सिंह पन्नू ने कनाडा में रह रहे हिंदुओं को कनाडा छोड़ने की धमकी दी। 25 सितंबर 2023 को खालिस्तानी समर्थकों ने वैंकूवर में इंडियन एंबेसी के सामने तिरंगे को फाड़ दिया । आज हम इस लेख में जानेंगे की कैसे खलिस्तानी आतंकवाद भारत के PM,CM , आर्मी चीफ, लेखक और एयरप्लेन क्रेश जेसे गम्भीर मामलों को अंजाम दिया।

1.खालिस्तान आतंकियों ने सितंबर 1981 में Panjab Kesari के संस्थापक और एडिटर लाला जगत नारायण की बेरहमी बीच चौराहे पर गोली मारकर हत्या कर दी। लाला जगत नारायण अपने अपने समाचार पत्रों में खालिस्तानी हिंसा की आलोचना कर रहे थे।
इस हत्या में भिंडरांवाले के साथ ही बब्बर खालसा के आतंकी तलविंदर सिंह परमार समेत कई बड़े नाम सामने आए। भिंडरांवाले ने इस मामले में पुलिस के सामने सरेंडर भी किया। हालांकि, सबूतों और गवाह के अभाव में उसे छोड़ दिया गया।

2.खालिस्तानी आतंकवादियो ने स्वर्ण मंदिर में ऑपरेशन ब्लू स्टार चलाने की आज्ञा देने वाली तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी को 31 अक्टूबर 1984 को उनके दो सिख बॉडीगार्डस ने गोली मारकर हत्या कर दी। यानी जगजीत की बात सच साबित हुई। जिसने एक इंटरव्यू में कहा था कि कुछ ही दिनों में गांधी परिवार का सर कलम कर दिया जाएगा।

3. 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों में 8,000 से ज्यादा सिख मारे गय। सबसे ज्यादा दंगे दिल्ली में हुए। इन दंगों को हवा देने का आरोप कांग्रेस नेताओं पर आया की उन्होंने दंगों को बढ़ावा दिया। 23 जून 1985 को Canada में रह रहे खालिस्तान समर्थकों ने AIR INDIA की फ्लाइट को बम रखकर उड़ा दिया।
इस दौरान 329 लोगों की बम ब्लास्ट में मौत हो गई। बब्बर खालसा के आतंकियों ने इसे भिंडरांवाले की मौत का बदला बताया दिया। बाद में पता चला कि इसका प्रमुख मास्टरमाइंड बब्बर खालसा चीफ तलविंदर सिंह परमार था।

4.10 अगस्त 1986 को ऑपरेशन Blue Star को लीड करने वाले पूर्व सेना प्रमुख जनरल AS VEDH की पुणे में दो बाइक पर आए आतंकियों ने हत्या कर दी थी। खालिस्तान कमांडो फोर्स ने इस हत्या की जिम्मेदारी खुद पर ली थी।

5. 31 अगस्त 1995 को एक आत्मघाती हमलवार ने पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री (CM) बेअंत सिंह की कार के पास आकर खुद को उड़ा लिया था। इसमें CM बेअंत सिंह की मौत हो गई थी। बेअंत सिंह को पंजाब में आतंकवाद का सफाया और शांति बहाल का श्रेय दिया जाता था।

मोदी ने चली बड़ी चाल,खालिस्तानीयो के मसीहा ट्रूडो हुए चुप… अब कनाडा नहीं छोड़ेगा भारतीय बाजार!

Free Mein New Web Series Kaise Dekhe! आईए जानते हैं।

Leave a Comment