JSW Infrastructure IPO GMP,जेएसडब्ल्यू ग्रुप आईपीओ

IPO मार्केट में अपना पैसा लगाने वालों के लिए आज एक और शानदार मौका खुल रहा है। Saajjan Jindal की अगुवाई वाला Jindal Group 13 साल बाद कोई IPO लेकर आ रहा है। इससे पहले Jindal Group 2010 में IPO लाया था।

समुंद्री बंदरगाह को ऑपरेट करने वाली कंपनी JSW Infrastructure Limited का 2,800 करोड़ रुपये का IPO आज यानी 25 सितंबर को खुल रहा है। कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 113 रू. से लेकर 119 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इस पर इन्वेस्टर 27 सितंबर तक बोली लगा सकते हैं। यह कंपनी JSW Group की कंपनी है और भारत की दूसरी सबसे बड़ी कमर्शियल पोर्ट ऑपरेटर कम्पनी है। Jun 2023 को समाप्त तिमाही में Jsw कंपनी का रेवेन्यू 7% बढ़कर 878 करोड़ रु और नेट प्रॉफिट 68% बढ़कर 322 करोड़ रु हो गया। JSW Group की किसी कंपनी का 13 साल बाद IPO आ रहा है। यह जेएसडब्ल्यू ग्रुप का 3rd आईपीओ है। इससे पहले Jsw Group का IPO वर्ष 2010 में Jsw Energy Limited का आया था।

Sajjan Jindal के Jsw Group का कारोबार पेंट, वेंचर कैपिटल, सीमेंट और स्पोटर्स में ज्यादतर फैला हुआ है। JSW इन्फ्रास्ट्रक्चर में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी Sajjan Jindal और उनके परिवार की है। JUN 2023 तक JSW कंपनी के नौ बंदरगाहों की स्थापित Cargo Hendling क्षमता 158.43 MTPA है। JSW GROUP इस इश्यू से मिली रकम का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, कैपिटल खर्च और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट सेक्टर के लिए करेगी। ग्रे मार्केट में JSW GROUP कंपनी के अनलिस्टेड शेयर 18-19 रुपये के साथ ट्रेड कर रहा है।

इस IPO मे कितने पैसे लगाने होंगे?
JSW Infrastructure Limited के IPO का 75% योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 15% गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और 10% खुदरा निवेशकों के लिए पूर्ण रिजर्व है। कम से कम 126 शेयरों के लिए बोली लगाई जा सकती है। यानी Retail Investors को कम से कम 14,994 रु इन्वेस्ट करने होंगे। इस IPO के लिए JM Financial, Credit Suisse Securities, HSBC Securities, ICICI Securities,Axis Capital,Kotak Mahindra Capital,DAM Capital Advisors और SBI Capital बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। ओर रजिस्ट्रार Kfin Technologies को बनाया गया है।

JSW Infrastructure IPO GMP

IPO से पहले JSW कंपनी ने एंकर निवेशकों से 1260 करोड़ रु इक्कठे किए। कंपनी ने 119 रु. के प्राइस पर एंकर निवेशकों को 10,58,82,352 शेयर अलॉट किए। इसमें 11 Mutul Fund ने भी हिस्सा लिया। जहां तक FPI की बात है तो सिंगापुर गोवरमेंट को एंकर प्लेसमेंट का 5.6% और द मॉनीटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर को 1% अलॉट किया गया। इसके साथ ही मॉर्गन स्टेनली को एंकर पोर्शन के 3.5% और गोल्डमैन सैश को 0.4% शेयर अलॉट किए है। Sunil Singhaniya की अगुवाई वाले Abakkus Investment को करीब 2% शेयर दिए गए हैं।

 

Leave a Comment