दुनियाभर में धूम मचा रहा मेक इन इंडिया आइफोन 15, पर चाइना की बौखलाहट बढ़ी।

दुनियाभर में धूम मचा रहा मेक इन इंडिया आइफोन 15, पर चाइना की बौखलाहट बढ़ी।

यूएस की दिग्गज मोबाइल कंपनी ऐपल ने कुछ दिन पहले आईफोन-15 को मार्केट लॉन्च किया था। और सबसे बड़ी आईफोन 15 फोन को इंडिया में बनाया जा रहा है। विश्वभर में लोगों ने इसे तुरन्त खरीद लिया है लेकिन चाइना को यह बात रास नहीं आ रहा है। चाइना के लोग इस आईफोन 15 में कमियां निकालने की कोशिश में लगे हैं। यही कारण है कि पिछले वर्जन की तुलना में चाइना में आईफोन 15 की मांग काफी कम है। मार्केट में लॉन्च के पहले दो वीक की आपसी तुलना करें तो आईफोन 14 के बदले में आईफोन 15 की बिक्री 4.5% कम रही है। यूएस के बाद चाइना ऐपल का सबसे बड़ा मार्केट है। covid 19 में सप्लाई की आई परेशानी के कारण विश्व की कई कंपनियां चाइना पर अपनी निर्भरता कम करने जा रहे हैं। वहीं ऐपल ने भी चाइना पर अपनी भार कम करने के लिए इंडिया में प्रॉडक्शन प्लांट लगाकर उत्पादन शुरू कर दिया है। ऐपल ने भारत में अगले पांच वर्षों में उत्पादन पांच गुना बढ़ाने की योजना बनाईं है।

 

——————आइफोन 15

 

ऐपल कंपनी का इंडिया में उत्पादन बढ़ाना चाइना को पसंद नहीं आ रहा है क्योंकि उसे अब नुकसान का अंदेशा होने लगा है। उसने इंडिया में बने आईफोन 15 फ़ोन को ख़राब करने के लिए कई प्रोपेगैंडा वॉर शुरू बनाने शुरू कर दिया है। चाइना के सोशल मीडिया वेबसाईट Weibo पर इंडिया में बने आईफोन 15 फ़ोन का बहिष्कार करने की मांग हो रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में तो यहां तक दावा किया गया है कि इंडिया में बने आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस वर्जन को यूरोप और यूएस में बेचने के लिए बैन कर दिया गया है। और तो यह भी दावा किया जा रहा है कि इंडिया में बने आईफोन15 की क्वॉलिटी ज्यादा खराब है। साथ में ही इसमें हीटिंग प्रॉब्लम का भी इश्यू भी आ रहा है।

अभी हाल ही में चाइना की अर्थव्यवस्था को लेकर तरह-तरह की निगेटिव न्यूज आई हैं जबकि इंडिया की अर्थव्यवस्था हर जगह पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। चाइना का रियल एस्टेट का कारोबार भारी नुकसान में है। इसकी चाइना की GDP में 25% हिस्सेदारी है। इससे चाइना की बड़ी बैंकों का पैसा भी डूबने के आसार है। कई व्यापारी को दिवालिया घोषित कर दिया गया है। चाइना में बेरोजगारी दर बढ़ गई है, विदेशी इन्वेस्टर पैसा निकालने मे लगे हैं, और चाइना का यूएस के साथ भी तनाव चरम पर है। दूसरी और इंडिया की अर्थव्यवस्था दिन दीन बढ़ रही है। सभी विदेशी संस्थाओ का कहना है कि इंडिया की अर्थव्यवस्था अगले कई वर्षों तक सबसे तेजी मे बनी रहेगी।

पेन कार्ड किस काम आता है?, इसका उपयोग कहा कहा किया जाता है? What is the use of PAN card?

मार्केट में हाहाकार मचाने आ गई Mahindra Bolero Neo Plus, सभी कंपनियों के होश उड़े!

भारत की सबसे अमीर अरबपति महिलाएं, Forbes India ने जारी की सूची कई बड़े नाम शामिल!

Leave a Comment