IIM मे एडमिशन कैसे लें? MBA कोर्स की फीस कितनी है? आईए जानिए पुरा प्रोसेस!

IIM मे एडमिशन कैसे लें? MBA कोर्स की फीस कितनी है? आईए जानिए पुरा प्रोसेस!

Indian Institute Of Management (IIM) भारत का सबसे ज्यादा प्रसिद संस्थान है, यहां पर मैनेजमेंट कोर्स को पढ़ाया जाता है। पूरे इंडिया में टोटल 20 IIM संस्थान हैं, और यदि इन संस्थानों में अगर कोई स्टूडेंट MBA की पढ़ाई करता हैं तो उसे अच्छे पैकेज की नौकरी मिलना तय होती है। तो आईए आपको हम हमारे इस प्यारे से आर्टिकल में बताते हैं कि IIM मे एडमिशन कैसे ले सकते हैं और इसके लिए क्या क्राइटेरिया है?

1.Indian Institute Of Management में एडमिशन कैसे लें?
IIM मे एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले CAT Exam को पास करना अनिवार्य होता है। और CAT का एग्जाम देने के लिए किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएट होना जरूरी है। यदि किसी का लास्ट सेमेस्टर चल रहा है तो वो CAT का एक्जाम दे सकता हैं। IIM एंट्रेंस एग्जाम में CAT Percentile के अलावा स्टूडेंट का एकेडमिक परफॉर्मेंस, व्यवहार और कार्य अनुभव के ऊपर भी निर्भर करता हैं कि एडमिशन मिलना चाहिए या नहीं। इन सभी प्रक्रिया के बाद बाद एक इंटरव्यू भी देना होगा ,और उसके मुताबिक़ सीट की प्रक्रिया कन्फर्म हो जाएगी। इसके बाद IIM कॉलेज प्रशासन एडमिशन देता है और उसके बाद स्टूडेंट कॉलेज ज्वाइन कर सकते हैं।

Indian Institute Of Management (IIM)

2.Indian Institute Of Management कुल की फीस कितनी है?
IIM मे फीस की प्रक्रिया अलग अलग कोर्सेज के हिसाब से तय की गई हैं। जैसे MBA के फीस की बात करें तो इसकी फीस लगभग 20 लाख रूपए है। इसमें IIM द्वारा दो वर्ष की ट्यूशन फीस भी शामिल होती हैं। इसके अलावा स्टुडेंट IIM की Official website पर जाकर फीस वाले कॉलम में Fee Structure Details भी देख सकता हैं।

3.Indian Institute Of Management के लिए क्या-क्या योग्यता होनी अनिवार्य है?
IIM में एडमिशन लेने के लिए पहली योग्यता है की स्टुडेंट की ग्रेजूशन पुरी होनी चाइए या फिर फाइनल ईयर में होना चाइए। जो किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी सब्जेक्ट से Graduation Passed या Appearing होना जरूरी हैं। इन सभी योग्यता को पूर्ण करने वाले स्टुडेंट IIM मे एडमिशन लेकर अपने लिए अच्छी नौकरी पा सकते है।

4.F&Q:-
1.Que-IIM के लिए क्या-क्या योग्यता होनी अनिवार्य है?
Ans. किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की होनी चाहिए।

2.Que-IIM मे एडमिशन के लिए फीस कितनी है?
Ans. IIM में फीस अलग अलग कोर्सेज के हिसाब से तय की गई है।

3.Que-IIM में MBA करने की फीस कितनी है?
Ans.IIM मे MBA का कोर्स कराने की फीस लगभग 20 लाख रुपए हैं।

 

 

हम पर हमेशा 100 से ज्यादा साइबर अटैक होते हैं पर ISRO मज़बूत हैं – एस सोमनाथ, आईए जानते हैं ISRO की उपलब्धियां और मुख्य सेटेलाइट के बारे में!

मार्केट में तहलका मचाने आ गई Maruti की नई Jimny कार , डेशिंग लुक और कम बजट में करेंगी महिन्द्रा Thar से मुकाबला!

दुश्मनो का होश उड़ाने: Indian Air Force को मिला ट्विन सीटर Tejas एयरक्राफ्ट!

Leave a Comment