Honda की इस धाकड़ बाइक के आगे फीकी पड़ रही है रॉयल एनफील्ड की बुलेट, क्या आपने देखी Honda CB350 DLX.

Honda की इस धाकड़ बाइक के आगे फीकी पड़ रही है रॉयल एनफील्ड की बुलेट, क्या आपने देखी Honda CB350 DLX.

 

Honda CB350 : भारत की सबसे बड़ी दु पहिया वाहन निर्माता कंपनी Honda की तरफ से हाल ही में इंडिया में Honda CB350 मॉडल के दो अलग अलग वेरिएंट लांच किये है जिनमे जबरदस्त और बेहतरीन फीचर शामिल किये गए है। और Honda CB350 की प्राइस ₹200000 के करीब रखी गई है। हाल में 350cc में बुलेट की बाइक बाज़ार में डिमांड में है और अब होंडा कंपनी ने भी Honda CB350 को उतार दिया है जो काफी लाज़वाब और बेहतरीन फीचर के साथ भारतीय मार्केट में लांच की गई है। बाइक की बुकिंग के लिए नजदीकी डीलर शिप के पास जा सकते है।

Honda CB350 मॉडल

धाकड़ और एडवांस फीचर के साथ लांच की गई Honda CB350

होंडा कंपनी की तरफ से हाल ही में लांच की गई Honda CB350 मोटरसाईकिल में जबरदस्त फीचर लगाए गए है इसमें एलईडी विंकर्स के साथ एलईडी टेललैंप्स और हैडलेम्प्स राउंड शेप एलईडी में लगाए गए है इसके साथ ही इसके बैक में स्प्लिट सीट का ऑप्शन भी दिया गया है। इसके साथ इसमें डिजिटल एनॉलॉग मीटर लगाया गया है जिसमें ओडोमीटर, स्पीडोमीटर,फ्यूल गेज, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ट्रिप मीटर,और अन्य जानकारी भी शामिल की गई है। इसके अलावा इसमे स्मार्टफोन वाइस कण्ट्रोल सिस्टम लगाया गया है इसके साथ ही इसमे सिक्यूरिट के लिहाज से ड्यूल ABS ब्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है।

होंडा कंपनी की इस शानदार मोटरसाईकिल में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और प्रेशराइज्ड नाइट्रोजन-चार्ज्ड रियर सस्पेंशन भीं लागए गए हैं। इस बाईक मे ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 310mm डिस्क ब्रैक और पीछे की तरफ़ 240mm डिस्क ब्रेक का उपयोग किया गया है इसके अलावा इसमें असिस्ट्स एंड स्लिपर क्लच लगाया गया है

Honda CB350 ka दमदार इंजन

Honda CB350 ka दमदार इंजन

होंडा कंपनी की तरफ़ से Honda CB350 मोटरसाईकिल में धाकड़ और दमदार 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड 348.36cc का दिया गया है जबकि होंडा कंपनी का दावा है की इस सेगमेंट में Honda CB350 सबसे ज्यादा पीक टॉर्क जनरेट करने वाली मोटर बाइक है। वही पर इस बाईक का इंजन 5500rpm पर 15.5 km की मैक्सिमम पावर और 3000rpm पर 29.4 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है Honda CB350 में 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया है।

एलईडी विंकर्स के साथ एलईडी टेललैंप्स और हैडलेम्प्स राउंड शेप

Honda CB350 की कीमत

होंडा कंपनी की और से हाल ही में Honda CB350 के दो विकल्प लांच किये गए है जिसमें Honda CB350 DLX पहला वेरिएंट है, और Honda CB350 DLX Pro इसका दूसरा वेरिएंट है। दोनों वेरिएंट की प्राइस भी अलग अलग की गई है Honda CB350 DLX मॉडल की प्राइस 1 लाख 99 हजार रु एक्स शोरूम प्राइस है। और Honda CB350 DLX Pro की प्राइस 2 लाख 17 हजार 800 रु एक्स शोरूम प्राइस है। इसके साथ ही होंडा कंपनी की और से इस Honda CB350 पर 10 साल की बढ़िया वारंटी भी दी गई है।

डिजिटल एनॉलॉग मीटर

Honda CB350 मॉडल कलर वेरिएंट होंडा कंपनी की तरफ़ से फ़िलहाल मार्केट में Honda CB350 को Matte Dune Brown,Matte Crust Metallic, Matte Marshal Green Metallic , प्रेसियस रेड मैटेलिक , पर्ल इग्नेओस ब्लैक आदि कलर में इस शानदार बाइक को लांच किया गया है

Honda CB350 का मार्केट में अन्य से मुकाबला

Honda CB350 का मार्केट मे अन्य बाईक से जोरदार मुकाबला Jawa Classic 350,Royal Enfield Classic 350 और Yezdi Classic 350 से हो रहा है। इन सभी बाइक्स की मार्केट प्राइस Honda CB350 के बराबर ही है।

टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और प्रेशराइज्ड नाइट्रोजन-चार्ज्ड रियर सस्पेंशन

Honda CB350 की रेटिंग स्टेटस

Honda CB350 apne सेगमेंट में एक अच्छी और बेहतरीन रेट्रो-क्लासिक बाईक है। इसमें एक दमदार इंजन, बेहतरीन फीचर्स और लाज़वाब डिजाइन है। यह बाइक भारतीय मार्केट में Royal Enfield Classic 350 को जोरदार टक्कर दे सकती है।

 

ये हैं दुनियां कि सबसे सस्ती Electric कार, 30 मिनट चार्ज पर 416km की धाकड़ रेंज।

₹42000 का धाकड़ फिचर्स वाला 5G स्मॉर्ट फोन मात्र ₹28000 मे, शानदार कैमरा और दमदार प्रोसेसर वाला Vivo V23 Pro 5G.

Hero मोटोकॉर्प ने लॉन्च किया भारत का सबसे सस्ता इलैक्ट्रिक स्कूटर Hero Electric Duet E, क़ीमत मात्र ₹50,000.

Vivo ने लॉन्च किया आज तक के सबसे तगड़े प्रोसेसर और फिचर्स वाला धाकड़ स्मॉर्ट फोन! Vivo X100 सीरिज लॉन्च की।

रिलायंस जियो ने किया धमाका मात्र ₹2499 में लाया शानदार 4G फ़ोन!

 

Leave a Comment