Free Mein New Web Series Kaise Dekhe! आईए जानते हैं।

Free Mein New Web Series Kaise Dekhe:- आज के लोग TV सीरियल को बहुत ही कम पसंद कर रहे हैं । सभी लोग स्मार्ट फोन पर Web Series और Movies देखना बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं । तभी तो लोग सबसे ज्यादा सर्च करते हैं कि फ्री में Web Series कैसे देखें ? और तो और लोग सर्च करते हैं कि फ्री में Web Series डाउनलोड कैसे करें? तो आज हम आपको बताएंगे की कैसे फ्री में Web Series देखे और डाउनलोड करें।

आज के इस मॉर्डन दौर में Web Series लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रही है । इसी के साथ फ्री में Web Series देखना बहुत ही आम बात हो गई है ।

Free में Web Series देखने के लिए Apps:- (Free Mein New Web Series Kaise Dekhe)
यहां पर हम आपको कुछ ऐसे एप्स के बारे में बताएंगे जिनके अंदर आप फ्री में वेब सीरीज देख पाओगे, और वह आपसे पैसा भी नहीं मागेगे, बहुत से एप्स वेब सीरीज देखने के लिए पैसा मांगते हैं ‌। परंतु यह आप आपको फ्री में वेब सीरीज देखने का मौका देते हैं, और आप यहां पर आसानी से 🆕 वेब सीरीज और मूवीज देख पाओगे ।


1. Jio Cinema(जिओ सिनेमा) पर फ्री में Web Series कैसे देखें?
Jio Cinema 🎥 एक ऐसा फ्री प्लेटफॉर्म है , जहां पर आप आसानी से स्मार्ट फोन से Web Series देख सकते हो, हालांकि यह Apps पैसे भी लेता है । किन्तु आपको जो Web Series चाहिए वह इसके अंदर 🆓 में मिल जाएगी और ज्यादातर Web Series के लिए यह पैसे नहीं लेता है, अभी जिओ सिनेमा (Jio Cinema)सब्सक्रिप्शन फ़ीस नहीं लेता है । परंतु आने वालों दिनों में ले भी सकता हैं। पर आप जियो सिनेमा पर अभी Free में वेब सीरीज देख सकते हो ।

2. Amazon Mini TV(अमेजॉन मिनी टीवी)
इस एप्लिकेशन पर भी आप 🆓 में मंजेदार वेब सीरिज देख सकते हो। अमेजॉन मिनी टीवी पर वेब सीरीज देखने के लिए, आपको Amazon prime video Apps डाउनलोड करना होगा। उसके बाद सबसे ऊपर Amazon Mini TV का Option मिलेगा, और वहां पर Click करके आप आसानी से अमेजॉन मिनी टीवी पर Free Web Series देख सकते हो ।

3.YouTube पर 🆓 वेब सीरीज:-
Youtube जो सोशल मीडिया का किंग कहलाता हैं इस पर भी आप Free में वेब सीरीज देख सकते हो, यहां पर भी बहुत सी Web Series फ्री में मिल जाएगी । इसके लिए आपको Youtube एप्लीकेशन में जाना है, और जिस भी एक Web Series को देखना है । उस वेब सीरीज को आपको Search बार में नाम डालकर सर्च करने पर आपको मिल जायेगी उस वेब सीरीज को आप यूट्यूब पर डाउनलोड भी कर सकते हो।

4. MX Player (एमएक्स प्लेयर)पर 🆓 में वेब सीरीज कैसे देखें?
MX player एक ऐसा ऐप है, जो कि स्मार्ट फोन पर आसानी से चल जाता है और आप यहां पर Free में वेब सीरीज आसानी से देख सकते हो । Mx Player ऐप को Play Store पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते हो। और इसके बाद 🆔 बनाकर लॉगिन करें। उसके बाद ऊपर सर्च बार में जो भी वेब सीरीज देखनी है, उस Web Series का नाम सर्च कर सकते हैं, अपनी पसंद की सीरिज और 🆕 Movies देख सकते हो।

5. Vi Movies and TV Application:-
इस एप्लीकेशन पर भी आप बहुत ही आसानी से अपनी पसंद की Web Series को देख सकते हो । यहां पर भी आपको पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए आपको प्ले स्टोर पर जाकर Vi Movies and TV सर्च करना है, और इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है । फिर इस पर अपनी आईडी बना ले, और 🆔 बनाने के बाद इस एप के अंदर बहुत ही आसानी से वेब सीरीज एंड मूवीस 🆓 में देख सकेंगे।

Stock Market new Trading Time, शेयर बाजार ट्रेडिंग टाइम!

Disease X, क्या है Disease X: आ गई है कोरोना से भी खतरनाक ‘डिसीज X’ महामारी ! हो सकती हैं 50 मिलियन मौतें

Leave a Comment