भारत की सबसे अमीर अरबपति महिलाएं, Forbes India ने जारी की सूची कई बड़े नाम शामिल!

भारत की सबसे अमीर अरबपति महिलाएं, Forbes India ने जारी की सूची कई बड़े नाम शामिल!

विश्व की लोकप्रिय बिजनेस मैगजीन Forbes ने इंडिया के 100 सबसे बड़े रईसो की लिस्ट जारी कर की है. इस सूची में Relince Industries Limited के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर Mukesh Ambani ने एक बार फिर से प्रथम स्थान हासिल कर लिया है. वहीं, इस सूची में भारतीय महिलाओं ने अपनी बढिया जगह बनाई है. सावित्री जिंदल, रेखा झुनझुनवाला,विनोद राय गुप्ता समेत कुछ प्रमूख महिलाओं का नाम इस सूची में आते है.

—————–विनोद राय गुप्ता

1•विनोद राय गुप्ता:- “हेवल्स इंडिया” के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल गुप्ता की माता हैं. इनका नाम फोर्ब्स इंडिया की अमीर लोगों की लिस्ट में आया है. दोनों के कुल संपत्ति की बात करें तो वे 6.7 अरब डॉलर के धनी हैं. हेवल्स इंडिया कंपनी इलेक्ट्रॉनिक से जुड़े काम जैसे फैन्स, फ्रीज, स्वीच, वायर्स आदि कई सामान बनाती है।

 

——————–लीना तिवारी

2•लीना तिवारी:- फॉर्मा कंपनी USV INDIA की CO हैं. Forbes India लिस्ट के मुताबिक़, वह इंडिया की 5वीं सबसे रईस महिला हैं. यूएसवी इंडिया कंपनी की स्थापना सन् 1961 में उनके स्वर्गीय पिता विट्ठल गांधी ने Revlon के साथ मिलकर की थी. 66 वर्षीय फार्मा कंपनी की मालकिन लीना तिवारी की नेटवर्थ क़रीब 4.75 अरब डॉलर हैं.

 

——————–रेखा झुनझुनवाला

3•रेखा झुनझुनवाला:- बिग बुल के नाम से शेयर मार्केट में लोकप्रिय निवेशक रहे स्वर्गगीय राकेश झुनझुनवाला जी की पत्नी हैं । जो भारत की अमीर महिलाओं की सूची में शामिल हैं. इंडिया के सबसे रईस लोगों की सूची में इनका 28वा नम्बर आता हैं. 60 वर्ष की रेखा झुनझुनवाला की कुल संपत्ति 7 अरब डॉलर के क़रीब है.

 

—————–सावित्री जिंदल

4•सावित्री जिंदल:- Forbes India के अनुसार Jindal Group की CO सावित्री जिंदल इंडिया की सबसे रईस महिला हैं. 73 वर्ष की सावित्री जिंदल भारत के सबसे रईस लोगों की सूची में 4 नम्बर पर आती हैं. सावित्री जिंदल की कुल नेटवर्थ क़रीब 24 अरब डॉलर है.

 

—————-मल्लिका श्रीनिवासन

5•मल्लिका श्रीनिवासन:- भारत की चुनिंदा महिला कारोबारियों में से एक मल्लिका श्रीनिवासन ने कारोबार जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है । उन्हें “ट्रैक्टर रानी” के नाम से भीं जाना जाता है. मल्लिका श्रीनिवासन 84 वर्ष पुराने अमालगमेशन ग्रुप डीजल इंजन निर्माता Simpson & Company Limited और ट्रैक्टर निर्माण TAFE के लिए प्रसिद्ध है. मल्लिका श्रीनिवासन कंपनी की CO हैं, उनकी कुल नेटवर्थ 2.796 बिलियन डॉलर है।

 

 

Forbes India कि लिस्ट जारी-मुकेश अंबानी बने भारत के सबसे अमीर व्यक्ति, गौतम अंडानी नंबर 2 पर आए

150 किलोमीटर की धाकड़ रेंज के साथ Bajaj ने पेश की इलैक्ट्रिक पल्सर बाइक, कम कीमत में आज ही लाए घर!

हम पर हमेशा 100 से ज्यादा साइबर अटैक होते हैं पर ISRO मज़बूत हैं – एस सोमनाथ, आईए जानते हैं ISRO की उपलब्धियां और मुख्य सेटेलाइट के बारे में!

Leave a Comment