Forbes India कि लिस्ट जारी-मुकेश अंबानी बने भारत के सबसे अमीर व्यक्ति, गौतम अंडानी नंबर 2 पर आए

Forbes India कि लिस्ट जारी-मुकेश अंबानी बने भारत के सबसे अमीर व्यक्ति, गौतम अंडानी नंबर 2 पर आए!

Forbes India के द्वारा जारी की गई इंडिया के 100 सबसे अमीर लोगों की सूचीमे Relince Industries Limited के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर Mukesh Ambani ने एक बार फिर से उच्च स्थान हासिल कर लिया है. उनकी कूल नेट वर्थ 92 अरब डॉलर के बराबर हो गई है. इंडियन करेंसी में यह रकम 7.65 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. Relince Industries Limited आज कई क्षेत्रों में सेवाएं दे रही है. इस कंपनी को टॉप मे ले जाने का श्रेय मुकेश अंबानी को ही जाता है.

Forbes India की लिस्ट में 2nd नम्बर पर अडानी ग्रुप के गौतम अडानी का आता है. उनकी संपत्ति में इस वर्ष भारी गिरावट आई थी। पिछले वर्ष वो इस तालिका में पहले नंबर पर थे लेकिन US की शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग की एक अकल्पनिक रिपोर्ट से अंडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई थी और उनकी नेटवर्थ गिर कर 82 अरब डॉलर से 68 अरब डॉलर पर आ गई.

Forbes India के द्वारा जारी की गई इंडिया के 100 सबसे अमीर भारतीय

Forbes India की टॉप-10 के अन्य अरबपति
Mukesh Ambani और Goutam Adani के बाद तीसरे स्थान पर HCL के मालिक और चेयरमैन शिव नादर का आता हैं. उनकी टोटल नेटवर्थ 29.3 अरब डॉलर है. उन्होंने इस वर्ष 2 स्थानों पर बढ़त प्राप्त की है. इस साल HCL टेक के शेयरों में 42% का फ़ायदा उनकी नेटवर्थ में देखने को मिला है. चौथे नम्बर पर O.P. Jindal Group की सावित्री जिंदल आती है. 46% के मुनाफे के साथ उनकी कुल नेटवर्थ 24 अरब डॉलर हो गई. 5वें नंबर पर DMART के CO और शेयर बाजार के धुरंधर राधाकिशन दमानी आते हैं. हालांकी, उनके नेटवर्थ में थोड़ी गिरावट आई है और यह 24 अरब डॉलर से घटकर 23 अरब डॉलर पर आ गई है.
छठे नंबर पर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के MD साइरस पूनावाला आते हैं. उनकी कुल नेटवर्थ 21 अरब डॉलर है. वहीं 20 अरब डॉलर के सात 7वें नंबर पर हिंदुजा ग्रुप आता है. 8वें नंबर पर दिलीप सांघवी एंड कंपनी है जिसकी कुल नेटवर्थ 19 अरब डॉलर के बराबर है.9वे नंबर पर कुमार बिड़ला ग्रुप 17.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ काबिज़ हैं. वही 10वें नंबर पर शपूर मिस्त्री एंड कंपनी आती है.

Forbes India के द्वारा जारी की गई इंडिया के 100 सबसे अमीर भारतीय

Forbes India की 100 सबसे अमीर भारतीय की सूची में 3 नए नाम भी आए हैं. इसमें पहला नाम Asian paints वाली दानी फैमिली का आता है. इनकी नेटवर्थ 8 अरब डॉलर के साथ 22वें नम्बर पर आई है. इस लिस्ट में दुसरा नंबर जगतानी का है. वह दुबई में बने Lendmark ग्रुप की चैयरवुमेन हैं. 4.8 अरब डॉलर के साथ उनका 44वा स्थान आता है. तीसरे नम्बर पर गारमेंट एक्सपोर्टर K.P. Ramaswami हैं. 2.3 अरब डॉलर की कुल नेटवर्थ के साथ वें 100वें नंबर पर आते हैं.

 

 

 

150 किलोमीटर की धाकड़ रेंज के साथ Bajaj ने पेश की इलैक्ट्रिक पल्सर बाइक, कम कीमत में आज ही लाए घर!

हम पर हमेशा 100 से ज्यादा साइबर अटैक होते हैं पर ISRO मज़बूत हैं – एस सोमनाथ, आईए जानते हैं ISRO की उपलब्धियां और मुख्य सेटेलाइट के बारे में!

मार्केट में तहलका मचाने आ गई Maruti की नई Jimny कार , डेशिंग लुक और कम बजट में करेंगी महिन्द्रा Thar से मुकाबला!

 

Leave a Comment