आख़िर ऐसा क्या था कि अंपायर ने वाईड बॉल को वाईड नहीं दिया जिससे बांग्लादेश चिढ़ा और Virat Kohli ने शतक लगाया….

आख़िर ऐसा क्या था कि अंपायर ने वाईड बॉल को वाईड नहीं दिया जिससे बांग्लादेश चिढ़ा और Virat Kohli ने शतक लगाया….

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत और बांग्लादेश के बीच खेलें गए मैच में एक मंजेदार घटना हुईं। हुआ यूं कि भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज़ और पूर्व कप्तान Virat Kohli जहां एक तरफ शतक की ओर बढ़ रहे थे. वहीं भारतीय टीम भीबांग्लादेश के खिलाफ जीत की कगार पर खड़ी थी. तभी इस मैच में एक ऐसा मंजेदार समय आया, जब इंडिया को जीत के लिए 2 रन चाहिए थे. और Virat Kohli को शतक के लिए सिर्फ 3 रन की जरूरत थी. इसी वक्त बांग्लादेश के बॉलर ने इंडिया को जितवाने के लिए एक बॉल लेग साइड में थोड़ी बाहर की तरफ फेंक दी. जिस पर मैदान मे खड़े अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ ने बॉल को वाइड नहीं माना. अब उसके बाद यही वाक्या अब सोशल मीडिया में बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.

भारत और बांग्लादेश के बीच खेलें गए मैच में

मैदानी अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ ने आख़िर वाईड क्यों नहीं दिया ?
हुआ यूं कि जब Virat Kohli शतक के नज़दीक बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी भारतीय पारी के 42वें ओवर में बांग्लादेश के बॉलर नसुम अहमद गेंदबाजी करने आए. इस ओवर में नसुम अहमद ने पहली बॉल लेग स्टंप की तरफ थोड़ी बाहर फेंक डाली. इस पर अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ ने बॉल को वाइड कॉल नहीं दिया. क्योंकि
इसके पीछे की बड़ी वजह यह थी कि बांग्लादेश की टीम और बॉलर शायद Virat Kohli का शतक नहीं बनाने देना चाहते थे. जिससे अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ ने खेले भावना के खिलाफ़ इस चीज को देखते हुए ने बॉल को वाइड नहीं दिया. इसके बाद नसुम अहमद की अगली बॉल खाली निकल गई और तीसरी बॉल पर Virat Kohli ने तडाकेदार छक्का लगाकर ना सिर्फ अपना शतक बनाया बल्कि इंडियन टीम को सात विकेट से शानदार जीत भी दिला दी. इस तरह Virat Kohli ने 97 बॉल में 6 चौके और 4 छक्को की मदद से 103 रनों की लाज़वाब शतकीय पारी खेली.

 

Virat kohli ने ओडीआई वर्ल्ड कप इतिहास में अपने पूरे करियर मे रनों का पीछे करते हुए पहला शतक लगाया. वहीं Virat kohli पुरे क्रिकेट करियर का 78वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया. इस मैच को भारतीय टीम ने Virat Kohli के शानदार शतक के बलबूते पर मात्र 41.3 ओवर में ही 3 विकेट खोकर 261 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. भारतीय पारी मे विराट कोहली के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने भी शानदार अर्धशतक बनाया। इससे पहले बांग्लादेश ने भारतीय टीम के खिलाफ लिटन दास के 66 रन और तंजिद हसन के 51 रन की फिफ्टी की बदौलत 8 विकेट पर 256 रन बनाए . अभी तक इस वर्ल्ड कप मे टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की शानदार कप्तानी में लगातार 4 मैच जीत लिए हैं।

 

 

Maruti मार्केट में धूम मचाने ला रही Creta और Kia से भी तगड़ी कार, शानदार माइलेज और फीचर्स देखकर लोग हुए दीवाने!

भारत में OnePlus का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च,शानदार फीचर्स और कैमरा क्वालिटी से कई टैक कंपनी के होश उड़े! कीमत मात्र ₹1,39,999.

Vivo ने मार्केट में लॉन्च किया 200MP का धांसू 5G स्मार्टफोन, सभी कंपनियां का होश उड़ा!

 

Leave a Comment