Pure ecoDryft 350 का तगड़ी रेंज वाली इलेक्ट्रीक बाइक लॉन्च, प्राईस मात्र ₹1.30 लाख से शुरु।

Pure ecoDryft 350 का तगड़ी रेंज वाली इलेक्ट्रीक बाइक लॉन्च, प्राईस मात्र ₹1.30 लाख से शुरु।

 

PURE EV ने भारतीय बाजार में Pure ecoDryft 350 Electric बाइक का लॉन्ग रेंज मॉड्यूल लॉन्च किया है। हैदराबाद की दु पहिया वाहन निर्माता कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम, प्राइस 1.30 लाख रुपए रखी है।

Pure ecoDryft 350 की क़ीमत अलग-अलग शहरों और राज्यों में मिलने वाली सब्सिडी के मुताबिक अलग-अलग होगी। ग्राहक देशभर में कहीं से भी प्योर ईवी के ऑफिशियल डीलरशिप पर Electric बाइक को बुक कर सकते हैं।

Pure ecoDryft 350

Pure ecoDryft 350 कि बैटरी और रेंज

Pure कंपनी का दावा है कि इस इलैक्ट्रिक बाइक को पुर्ण चार्ज करने पर 171km की सर्टिफाइड रेंज मिलती है। Pure EV का कहना है कि इस रेंज के साथ Pure ecoDryft 350 Ev 110cc कम्यूटर मोटरसाईकिल सेगमेंट में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली Electric बाइक है।

Pure EV कंपनी का कहना है कि ecoDryft 350 ई-बाइक ICE (इंटरनल कंप्यूटर इंजन) कंप्यूटर बाइक की तुलना में 7,000 रुपए और उससे भी ज्यादा की पर महीने बचत का वादा करती है। Pure ecoDryft 350 में AIS 156 से प्रमाणित 3.5 kWh की लिथियम-आयन बैटरी पैक लगाया गया है। इस ई-बाइक के लोअर मॉडल में 3.0 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो एक बार मे पुर्ण चार्ज पर 85 से 135km तक की धाकड़ रेंज देता है।

ecoDryft 350 ई-बाइक ICE (इंटरनल कंप्यूटर इंजन) कंप्यूटर बाइक

इसकी बैटरी को चार्ज करने के लिए 60Wat का चार्जर लगाया गया है। इससे बैटरी को 3 घंटे में 20-80 फ़ीसदी और 6 घंटे में 0-100 फ़ीसदी चार्ज किया जाता है। ये शानदार बैटरी पैक 6 MCU के साथ 3.5 kWh वाली Electric मोटर को पावर जनरेट करता है। ये मोटर 4bhp की पावर और 40nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इस शानदार बाइक की टॉप स्पीड 75 kmph की है और इसमें तीन अलग-अलग प्रकार के राइडिंग मोड मिलते हैं।

6 MCU के साथ 3.5 kWh वाली Electric मोटर

Pure ecoDryft 350 Electric का डिजाइन और कलर

डिजाइन के मामले में, Pure ecoDryft एक बेसिक कम्यूटर बाइक की जैसी ही नजर आती है, जिसमें आपको एंग्यूलर हेडलैम्प, 5-स्पोक एलॉय व्हील और सिंगल-पीस सीट आदि देखने को मिलते हैं। ये Electric बाइक चार कलर विकल्प Black, Grey, Blue और Red में उपलब्ध है।

Pure ecoDryft 350 के बेहतरीन फीचर्स

इस Pure ecoDryft 350 Electric बाइक में रिवर्स मोड, कोस्टिंग रीजेन और हिल-स्टार्ट असिस्ट के अलावा असिस्ट और पार्किंग असिस्ट जैसी लाजवाब फीचर्स लगाए गए हैं। Pure कंपनी का कहना है कि इस बाइक का स्मार्ट AI सिस्टम चार्ज की स्थिति और स्वास्थ्य की स्थिति के मुताबिक बैटरी की लंबी लाइफ फिक्स करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Pure ecoDryft 350 ka मुकाबला

Pure EV कंपनी का दावा है कि प्योर ईवी Electric Hero Splendor , Honda shain और बजाज Paletina जैसी एंट्री-लेवल ICE कम्यूटर बाइक को टारगेट करती है। इसके अतिरिक्त यह भारतीय बाजार में हॉप ऑक्सो और रिवोल्ट RV400 जैसी इलेक्ट्रिक बाइक को कड़ी टक्कर देती है।

 

Honda की इस धाकड़ बाइक के आगे फीकी पड़ रही है रॉयल एनफील्ड की बुलेट, क्या आपने देखी Honda CB350 DLX.

ये हैं दुनियां कि सबसे सस्ती Electric कार, 30 मिनट चार्ज पर 416km की धाकड़ रेंज।

₹42000 का धाकड़ फिचर्स वाला 5G स्मॉर्ट फोन मात्र ₹28000 मे, शानदार कैमरा और दमदार प्रोसेसर वाला Vivo V23 Pro 5G.

Hero मोटोकॉर्प ने लॉन्च किया भारत का सबसे सस्ता इलैक्ट्रिक स्कूटर Hero Electric Duet E, क़ीमत मात्र ₹50,000.

Vivo ने लॉन्च किया आज तक के सबसे तगड़े प्रोसेसर और फिचर्स वाला धाकड़ स्मॉर्ट फोन! Vivo X100 सीरिज लॉन्च की।

Leave a Comment